ETV Bharat / bharat

राजस्थान में वन विभाग के टास्क फोर्स पर खनन माफिया का हमला, जान बचाकर भागे कर्मचारी - mining mafia attacked Rajasthan forest officials

राजस्थान में खनन माफियाओं के हौसले काफी बुलंद हैं. राजधानी जयपुर के कानोता इलाके में ढूंढ नदी में अवैध रूप से मिट्टी खनन के खिलाफ कार्रवाई करने गई वन विभाग के टास्क फोर्स पर खनन माफियाओं ने हमला कर दिया. इसमें वन विभाग के कई कर्मचारी घायल हो गए.

राजस्थान में वन विभाग के टास्क फोर्स पर खनन माफिया का हमला
राजस्थान में वन विभाग के टास्क फोर्स पर खनन माफिया का हमला
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 1:08 PM IST

Updated : Jun 14, 2023, 3:00 PM IST

राजस्थान में वन विभाग के टास्क फोर्स पर खनन माफिया का हमला

जयपुर. राजस्थान सरकार के खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने के तमाम दावों के बावजूद भी माफियाओं के हौसले काफी बढ़ गए हैं. जयपुर के कानोता इलाके में अवैध खनन रोकने गई वन विभाग की टीम पर खनन माफिया से जुड़े लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया और उनपर पत्थर बरसाए. इससे वन विभाग के 5-7 कर्मचारी घायल हो गए और टास्क फोर्स में शामिल अधिकारियों व कर्मचारियों को बमुश्किल जान बचाकर भागे. अब वन विभाग के रेंजर ने कानोता थाने में खनन माफिया से जुड़े लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है. इसके साथ ही राजस्थान पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

वन विभाग के रेंजर पृथ्वीराज मीणा के अनुसार, 10 जून को सुबह 9:30 बजे बस्‍सी के पास बाल्‍यावाला में मिट्टी की अवैध रूप से खुदाई करने और ट्रैक्टर भरने की सूचना मिली थी. इस पर वन विभाग की एक टास्क फोर्स कार्रवाई करने पहुंची. वन विभाग की टीम को देख कर कुछ खनन माफिया मौके पर अपने ट्रैक्टर छोड़कर भाग खड़े हुए. वन विभाग की टीम ने वहां खड़े दो ट्रैक्टर जब्त कर लिए. टीम वहां खड़े तीसरे ट्रैक्टर को जब्त करने की कार्रवाई कर रही थी. इस दौरान बाल्यवाला निवासी लक्ष्मीनारायण पुत्र पोखरमल मीणा ने अपने आदमियों के साथ मिलकर वन विभाग के कर्मचारियों पर हमला कर दिया. उन्होंने वन विभाग की टीम पथराव करना शुरू कर दिया. पथराव में वन विभाग के 5-7 कर्मचारी घायल हो गए और उन्हें भागकर अपनी जान बचानी पड़ी.

ट्रैक्टरों को लेकर भागा आरोपी : खनन माफिया द्वारा अचानक पथराव करने के कारण वन विभाग के कई कर्मचारी घायल हो गए. उन्होंने मौके पर से भागकर अपनी जान बचाई. इसी बीच मौके का फायदा उठाकर लक्ष्मीनारायण मीणा अपना और वन विभाग की टीम द्वारा जब्त किए गए दो अन्य ट्रैक्टर को लेकर मौके से भाग गया. उन्होंने बताया कि कानोता थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

पढ़ें Illegal Mining In Udaipur: कार्रवाई के लिए गई खान विभाग की टीम पर खनन माफिया का हमला, जान बचाकर भागी टीम

नामजद मुकदमा दर्ज, तलाश में घरों-ठिकानों पर दबिश : इस मामले को लेकर कानोता थाना अधिकारी मुकेश का कहना है कि वन विभाग के रेंजर पृथ्वीराज मीणा की रिपोर्ट पर लक्ष्मीनारायण मीणा सहित चार अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इन बदमाशों की तलाश में पुलिस ने इनके ठिकानों और घरों पर दबिश दी है. पुलिस को शक है कि ये बदमाश कहीं और चले गए हैं. इसलिए फिलहाल वे पुलिस की पकड़ में नहीं आए हैं. साथ ही आश्वस्त किया कि जल्द ही उन्हें (अपराधियों) गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

  • राजस्थान में प्रशासन माफिया से पत्थर खाता है।

    अवैध खनन जैसे एक रिवाज बन गया है, कोई रोकने आया तो उसकी जान भी जा सकती है। #CorruptCM pic.twitter.com/3XTnfKwAEi

    — Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) June 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शेखावत ने ट्वीट कर साधा निशाना : जयपुर के बस्सी इलाके की ढूंढ नदी में मंगलवार को अवैध बजरी खनन के दौरान वन विभाग की टीम पर हुए हमले को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो चुके हैं. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस मामले में एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश में प्रशासन माफिया से पत्थर खाता है और अवैध खनन एक रिवाज बन चुका है. शेखावत ने लिखा कि अगर कोई इसे रोकने जाता है, तो जान भी जा सकती है, लेकिन सरकार को यह मसला कोई मुद्दा नहीं लगता है. शेखावत ने कहा कि इतना तो चलता है कि थ्योरी पर जनता की चुप्पी को देखकर ऐसे कृत्यों को भी गहलोत सरकार आम बना रही है. इससे भी पहले बनारस और लूणी क्षेत्र में अवैध बजरी खनन और रेत माफिया को लेकर गजेंद्र सिंह शेखावत ने कई बार राजस्थान सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.

राजस्थान में वन विभाग के टास्क फोर्स पर खनन माफिया का हमला

जयपुर. राजस्थान सरकार के खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने के तमाम दावों के बावजूद भी माफियाओं के हौसले काफी बढ़ गए हैं. जयपुर के कानोता इलाके में अवैध खनन रोकने गई वन विभाग की टीम पर खनन माफिया से जुड़े लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया और उनपर पत्थर बरसाए. इससे वन विभाग के 5-7 कर्मचारी घायल हो गए और टास्क फोर्स में शामिल अधिकारियों व कर्मचारियों को बमुश्किल जान बचाकर भागे. अब वन विभाग के रेंजर ने कानोता थाने में खनन माफिया से जुड़े लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है. इसके साथ ही राजस्थान पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

वन विभाग के रेंजर पृथ्वीराज मीणा के अनुसार, 10 जून को सुबह 9:30 बजे बस्‍सी के पास बाल्‍यावाला में मिट्टी की अवैध रूप से खुदाई करने और ट्रैक्टर भरने की सूचना मिली थी. इस पर वन विभाग की एक टास्क फोर्स कार्रवाई करने पहुंची. वन विभाग की टीम को देख कर कुछ खनन माफिया मौके पर अपने ट्रैक्टर छोड़कर भाग खड़े हुए. वन विभाग की टीम ने वहां खड़े दो ट्रैक्टर जब्त कर लिए. टीम वहां खड़े तीसरे ट्रैक्टर को जब्त करने की कार्रवाई कर रही थी. इस दौरान बाल्यवाला निवासी लक्ष्मीनारायण पुत्र पोखरमल मीणा ने अपने आदमियों के साथ मिलकर वन विभाग के कर्मचारियों पर हमला कर दिया. उन्होंने वन विभाग की टीम पथराव करना शुरू कर दिया. पथराव में वन विभाग के 5-7 कर्मचारी घायल हो गए और उन्हें भागकर अपनी जान बचानी पड़ी.

ट्रैक्टरों को लेकर भागा आरोपी : खनन माफिया द्वारा अचानक पथराव करने के कारण वन विभाग के कई कर्मचारी घायल हो गए. उन्होंने मौके पर से भागकर अपनी जान बचाई. इसी बीच मौके का फायदा उठाकर लक्ष्मीनारायण मीणा अपना और वन विभाग की टीम द्वारा जब्त किए गए दो अन्य ट्रैक्टर को लेकर मौके से भाग गया. उन्होंने बताया कि कानोता थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

पढ़ें Illegal Mining In Udaipur: कार्रवाई के लिए गई खान विभाग की टीम पर खनन माफिया का हमला, जान बचाकर भागी टीम

नामजद मुकदमा दर्ज, तलाश में घरों-ठिकानों पर दबिश : इस मामले को लेकर कानोता थाना अधिकारी मुकेश का कहना है कि वन विभाग के रेंजर पृथ्वीराज मीणा की रिपोर्ट पर लक्ष्मीनारायण मीणा सहित चार अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इन बदमाशों की तलाश में पुलिस ने इनके ठिकानों और घरों पर दबिश दी है. पुलिस को शक है कि ये बदमाश कहीं और चले गए हैं. इसलिए फिलहाल वे पुलिस की पकड़ में नहीं आए हैं. साथ ही आश्वस्त किया कि जल्द ही उन्हें (अपराधियों) गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

  • राजस्थान में प्रशासन माफिया से पत्थर खाता है।

    अवैध खनन जैसे एक रिवाज बन गया है, कोई रोकने आया तो उसकी जान भी जा सकती है। #CorruptCM pic.twitter.com/3XTnfKwAEi

    — Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) June 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शेखावत ने ट्वीट कर साधा निशाना : जयपुर के बस्सी इलाके की ढूंढ नदी में मंगलवार को अवैध बजरी खनन के दौरान वन विभाग की टीम पर हुए हमले को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो चुके हैं. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस मामले में एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश में प्रशासन माफिया से पत्थर खाता है और अवैध खनन एक रिवाज बन चुका है. शेखावत ने लिखा कि अगर कोई इसे रोकने जाता है, तो जान भी जा सकती है, लेकिन सरकार को यह मसला कोई मुद्दा नहीं लगता है. शेखावत ने कहा कि इतना तो चलता है कि थ्योरी पर जनता की चुप्पी को देखकर ऐसे कृत्यों को भी गहलोत सरकार आम बना रही है. इससे भी पहले बनारस और लूणी क्षेत्र में अवैध बजरी खनन और रेत माफिया को लेकर गजेंद्र सिंह शेखावत ने कई बार राजस्थान सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.

Last Updated : Jun 14, 2023, 3:00 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.