अनंतनाग : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में पुलिस और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है. पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर हैं. उन्होंने पूरे इलाके को घेर रखा है. दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के सिमथन बिजभेरा इलाके में मंगलवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने बिजभेरा अनंतनाग जिले के सिमथन इलाके में घेराबंदी कर दी और तलाशी अभियान शुरू किया. जैसे ही सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ी, छिपे हुए आतंकवादियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी शाकिर मारा गया है. तलाशी अभियान जारी है.