कुशीनगर : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के कसया थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है, जहां नशे में धुत एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया.
आपको बता दें कि पूरे परिवार को मारने के बाद शख्स ने खुद जहर खा लिया. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व पति और पत्नी में विवाद हुआ था. वहीं शख्स ने एक दिन पहले ही पत्नी को मायके से अपने घर लाया था. घर में बंद कर घटना को अंजाम देने की बात कही जा रही है. वहीं जब बच्चों के बाहर न दिखने पर उनके बाबा बच्चों को ढूढने लगे और सुगबुगाहट न होने पर मोहल्ले वालों को बुला कर कमरे का दरवाजा तोड़ा तो सभी मृत पाए गए. आस-पास के लोग ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और मौके पर पुलिस पहुंच कर कार्रवाई में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें-मध्य प्रदेश : नशीला पेय पदार्थ पिलाकर छात्रा के साथ दोस्तों ने किया गैंगरेप