चेन्नई : डीएमके यूथ विंग के सचिव उदयनिधि स्टालिन एक रैली में भाजपा का मजाक उड़ाते नजर आए. उन्होंने एक ईंट दिखाते हुए भाजपा पर निशाना साधा.
जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे DMK यूथ विंग के सचिव उदयनिधि स्टालिन खुद को एक निर्माता के रूप में ढाल रहे हैं. सत्तुर में एक रैली को संबोधित करते हुए उदयनिधि स्टालिन ने एक ईंट दिखाते हुए लोगों से कहा कि वह मदुरई में एम्स अस्पताल लाए हैं.
उन्होंने कहा, तीन साल पहले, एआईएडीएमके-बीजेपी गठबंधन ने मदुरई में एम्स अस्पताल के लिए आधारशिला रखी थी. यहां प्रारंभिक कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ है. इसलिए, मैं ईंट लाया हूं.
पढ़ें :- पहले महिलाओं की 8 फिगर होती थी अब है बैरल : लियोनी
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने कहा कि मदुरई में एम्स अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. उन्होंने द्रमुक पर एम्स अस्पताल के बारे में गलत बातें कहने का आरोप लगाया.
बता दें कि 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मदुरई में एम्स अस्पताल के लिए आधारशिला रखी थी.