पाली. चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर राजस्थान में लगातार देखने को मिल रहा है. चक्रवात के कारण राजस्थान के कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं. लगातार हो रही बारिश के कारण कई नदियों में उफान देखा जा रहा है. इस बीच रविवार को पाली की बेडल नदी में एक स्कॉर्पियो कार सवार युवक की बहने से मौत हो गई. मृतक युवक पूर्व उपराष्ट्रपति हमीद अंसारी के बेटे का ड्राइवर बताया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि वह फालना से दिल्ली जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया. घटना स्थल पर प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. युवक के शव को बाहर निकाल लिया गया है. शव को फालना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
देसूरी में 6 लोगों का किया रेस्क्यूः पाली के देसूरी इलाके के करणवा गांव में 6 लोगों का रेस्क्यू किया गया है. पाली नदी में फंसे लोगों को निकालने के लिए स्वंय तहसीलदार नदी में पहुंच गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करनवा नदी में ट्रैक्टर पर सवार छह लोग फंस गए थे. इसके बाद देसूरी तहसीलदार कैलाश इनानिया खुद नदी में उतरकर फंसे लोगों का रेस्क्यू किया. पाली जिले में बिपरजॉय तूफान की वजह से भारी बारिश हो रही है.
पढ़ें : Cyclone Effect : सांचौर में हाल बेहाल, मुख्य बाजार में 5 फीट तक चल रहा पानी...कच्ची बस्तियां जलमग्न
एक दर्जन से अधिक बांध ओवरफ्लो हो गए हैं. जवाई बांध का भी गेज बढ़कर हुए 32.40 फीट हो गया है. बलवाना, खिवानदी, सिंदरू, जदरी, दुजाना, गालदेरा, तखतगढ़, दांतीवाड़ा, कोट, ढाणी, गुज़ाना और साली डेम ओवर फ्लो चल रहे हैं. पाली जिले में भारी बारिश के बाद सुमेरपुर ढोला के राष्ट्रीय राजमार्ग पर पानी आ गया है. हादसे की आशंका को लेकर प्रशासन अलर्ट है, बर और जाडन के पास वाहनों को रुकवाया गया है. जिला कलेक्टर नमित मेहता स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
जोधपुर में सड़कों-कॉलोनियों भरा तीन फीट पानीः बिपरजॉय चक्रवात तूफान के कारण जोधपुर शहर में पिछले कई घंटों से बारिश जारी है. कई सड़कें तालाब बन चुकी हैं. जोधपुर में पिछले 16 घंटे से भी ज्यादा समय से लगातार बारिश का दौर जारी है. कई प्रमुख सड़कों और कॉलोनियों में पानी भरा हो गया है. महामंदिर रेलवे स्टेशन के सामने सड़क 3 फीट पानी में डूबी हुई रही. लगातार कई घंटों से जारी बारिश के कारण आज कई व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखने के निर्णय लिए हैं.
रविवार के अवकाश के चलते सरकारी विभाग पहले से ही बंद हैं. ऐसे में प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि बहुत जरूरी काम होने पर ही घर से निकलें. बाड़मेर, जालोर और सिरोही जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का कारण इस चक्रवात का का केंद्र बना होना था. शनिवार रात को यह केंद्र पाली और जोधपुर जिला मुख्यालय के बीच में शिफ्ट हुआ और यहां से आगे की ओर बढ़ रहा है. यही कारण है कि जोधपुर और पाली में पिछले कई घंटों से लगातार बरसात हो रही है.