ETV Bharat / bharat

Crime News : RSS कार्यालय के सामने पेशाब करने से रोका तो दबंगों ने किया हमला, तोड़फोड़ व पथराव के बाद पुलिस बल तैनात - विश्व हिंदू परिषद

यूपी के शाहजहांपुर में आरएसएस कार्यालय पर उस समय बवाल हो गया जब आरएसएस कार्यालय पर दबंगों ने हमला बोल दिया. यही नहीं आरोप है कि दबंगों ने जमकर पथराव भी किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 3, 2023, 9:23 AM IST

Updated : Aug 3, 2023, 11:28 AM IST

देखें पूरी खबर

शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में आरएसएस कार्यालय पर दबंगों ने हमला बोल दिया. हमले में आरएसएस के महानगर प्रचारक समेत चार लोग चोटिल हुए हैं. दबंगों को आरएसएस कार्यालय के बाहर पेशाब करने से मना करने के बाद विवाद और हमला हुआ है. आरोप है कि 40 से 50 लोगों ने मिलकर कार्यालय पर हमला करके तोड़फोड़ की और पथराव किया. फिलहाल हंगामे के बाद भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. मामले में पुलिस कड़ी कार्रवाई की बात कह रही है.

पुलिस बल तैनात
पुलिस बल तैनात

घटना थाना सदर बाजार क्षेत्र के टाउन हॉल स्थित आरएसएस कार्यालय की बताई जा रही है. जहां देर रात कुछ युवक कार्यालय के सामने पेशाब कर रहे थे. इसी दौरान महानगर प्रचारक मनजीत सिंह ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने गाली गलौज शुरू कर दी. मामला बढ़ने पर दबंगों ने अपने साथियों को और परिवार वालों को फोन कर दिया. आरोप है कि इसके बाद 40 से 50 लोगों ने आरएसएस के कार्यालय में घुसकर महानगर प्रचारक और चार अन्य आरएसएस कार्यकर्ताओं को जमकर पीटा और कार्यालय में तोड़फोड़ की और पथराव किया. बताया जा रहा है कि सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के सामने भी हमलावर मारपीट और तोड़फोड़ करते रहे. यह भी बताया जा रहा है कि हमलावरों ने हाथों में तमंचे और लाठी-डंडे ले रखे थे. सूचना के बाद मौके पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के साथ-साथ बीजेपी कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ. बजरंग दल ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. फिलहाल पुलिस का कहना है कि 'मामले में 40 से 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है. पुलिस मामले में कड़ी कार्रवाई की बात कर रही है. इसके अलावा आरएसएस कार्यालय के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है.

इस मामले में बजरंग दल के जिला मंत्री राजेश अवस्थी का कहना है कि 'शाहजहांपुर के टाउन हॉल इलाके में विश्व हिंदू परिषद का कार्यालय है, जिसमें संघ के कई पदाधिकारी मौजूद रहते हैं. आज संघ कार्यालय के सामने युवक को पेशाब करने से मना किया गया, जिसके बाद 40 से 50 अज्ञात लोगों ने संघ कार्यालय पर हमला कर दिया और तोड़फोड़ की, साथ ही पथराव भी किया. इस दौरान संघ के महानगर प्रचारक समेत चार लोग घायल हो गए हैं. हम लोग मांग करते हैं कि संघ के कार्यालय की सुरक्षा की जाए और हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.'

यह भी पढ़ें : एआरटीओ की गाड़ी में लगाई जीपीएस डिवाइस, देखें वीडियो

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुधीर जायसवाल का कहना है कि 'पुलिस को सूचना मिली थी कि संघ के कार्यालय पर हमला हुआ है. मौके पर तत्काल पुलिस पहुंच गई. मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है. आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.'

यह भी पढ़ें : कोर्ट में शंकराचार्य के शिष्य ने दाखिल की नई याचिका, ज्ञानवापी में मिले कथित शिवलिंग की पूजा की तत्काल मांग

देखें पूरी खबर

शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में आरएसएस कार्यालय पर दबंगों ने हमला बोल दिया. हमले में आरएसएस के महानगर प्रचारक समेत चार लोग चोटिल हुए हैं. दबंगों को आरएसएस कार्यालय के बाहर पेशाब करने से मना करने के बाद विवाद और हमला हुआ है. आरोप है कि 40 से 50 लोगों ने मिलकर कार्यालय पर हमला करके तोड़फोड़ की और पथराव किया. फिलहाल हंगामे के बाद भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. मामले में पुलिस कड़ी कार्रवाई की बात कह रही है.

पुलिस बल तैनात
पुलिस बल तैनात

घटना थाना सदर बाजार क्षेत्र के टाउन हॉल स्थित आरएसएस कार्यालय की बताई जा रही है. जहां देर रात कुछ युवक कार्यालय के सामने पेशाब कर रहे थे. इसी दौरान महानगर प्रचारक मनजीत सिंह ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने गाली गलौज शुरू कर दी. मामला बढ़ने पर दबंगों ने अपने साथियों को और परिवार वालों को फोन कर दिया. आरोप है कि इसके बाद 40 से 50 लोगों ने आरएसएस के कार्यालय में घुसकर महानगर प्रचारक और चार अन्य आरएसएस कार्यकर्ताओं को जमकर पीटा और कार्यालय में तोड़फोड़ की और पथराव किया. बताया जा रहा है कि सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के सामने भी हमलावर मारपीट और तोड़फोड़ करते रहे. यह भी बताया जा रहा है कि हमलावरों ने हाथों में तमंचे और लाठी-डंडे ले रखे थे. सूचना के बाद मौके पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के साथ-साथ बीजेपी कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ. बजरंग दल ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. फिलहाल पुलिस का कहना है कि 'मामले में 40 से 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है. पुलिस मामले में कड़ी कार्रवाई की बात कर रही है. इसके अलावा आरएसएस कार्यालय के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है.

इस मामले में बजरंग दल के जिला मंत्री राजेश अवस्थी का कहना है कि 'शाहजहांपुर के टाउन हॉल इलाके में विश्व हिंदू परिषद का कार्यालय है, जिसमें संघ के कई पदाधिकारी मौजूद रहते हैं. आज संघ कार्यालय के सामने युवक को पेशाब करने से मना किया गया, जिसके बाद 40 से 50 अज्ञात लोगों ने संघ कार्यालय पर हमला कर दिया और तोड़फोड़ की, साथ ही पथराव भी किया. इस दौरान संघ के महानगर प्रचारक समेत चार लोग घायल हो गए हैं. हम लोग मांग करते हैं कि संघ के कार्यालय की सुरक्षा की जाए और हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.'

यह भी पढ़ें : एआरटीओ की गाड़ी में लगाई जीपीएस डिवाइस, देखें वीडियो

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुधीर जायसवाल का कहना है कि 'पुलिस को सूचना मिली थी कि संघ के कार्यालय पर हमला हुआ है. मौके पर तत्काल पुलिस पहुंच गई. मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है. आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.'

यह भी पढ़ें : कोर्ट में शंकराचार्य के शिष्य ने दाखिल की नई याचिका, ज्ञानवापी में मिले कथित शिवलिंग की पूजा की तत्काल मांग
Last Updated : Aug 3, 2023, 11:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.