ETV Bharat / bharat

लड़की ने लड़का बनकर छात्रा को प्रेमजाल में फंसाया, फिर किया कुछ ऐसा, जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश - शिकोहाबाद में अनोखा प्रेम

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक छात्रा के साथ पढ़ने वाली लड़की ने लड़का बनकर (Girl Student trapped in love with girl) उसको अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. इसके बाद कुछ ऐसा किया, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 23, 2023, 3:56 PM IST

फिरोजाबादः जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां लड़की ने लड़का बनकर छात्रा को अपने प्रेम जाल में फंसाया और मजबूरी बताकर रुपये की ठगी भी कर ली. यही नहीं लड़की से लड़का बनी छात्रा ने पीड़िता के अश्लील फोटो ले लिए और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पीड़िता की शिकायत पर रविवार को आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. यह हैरतअंगेज करने वाला मामला शिकोबाद क्षेत्र का है.

लड़का होने का सबूत भी पीड़िता को दिखायाः पुलिस को दी तहरीर में प्रीति (बदला हुआ नाम) ने बताया कि वह शिकोहाबाद स्थित आईटीआई कॉलेज में 2022 में पढ़ती थी. इसी दौरान उसके साथ पढ़ने वाली छात्रा मांडवी ने बताया कि वह लड़की नहीं बल्कि लड़का है. वह किसी कारणवस लड़की के वेश में पढ़ाई कर रहा है और उसका नाम मानव यादव है. उसने बताया कि मांडवी बीमार रहती है, इसलिए वह कॉलेज आता है ताकि उसकी अटेंडेंस शॉर्ट न हो सकें. कुछ दस्तावेज भी दिखाए, जिससे छात्रा मांडवी को मानस समझने की भूल कर बैठी और उसे दिल भी दे बैठी. दोनों में प्रेम प्रसंग चलने लगा.

इसे भी पढ़ें-Love Jihad : प्रेम जाल में फंसाया फिर किया प्रेगनेंट अब मारपीट कर मुसलमान बनाने का बनाया जा रहा दबाव

नौकरी लगने के नाम 45 हजार रुपये हड़पेः पुलिस को लिखित तहरीर में प्रीति ने ने बताया कि मांडवी उर्फ मानस प्रीति ने उससे बताया कि वह सेना में जॉब करता है, फिलहाल उसकी ट्रेनिंग चल रही है. लेकिन वह तुम्हारे खातिर यह नौकरी छोड़ रहा है और दिल्ली में उसकी मेडिकल जॉब लगने वाली है. जिसके लिए पैसों की जरूरत है. छात्रा कथित रूप से मांडवी उर्फ मानस की बातों में आ गयी और 15-15 हजार कर तीन बार में उसे 45 हजार रुपये भी दे दिए.

नोएडा पहुंचने पर खुला राजः इसके बाद बाद में प्रीति जब मांडवी उर्फ मानस से मिलने के लिए नोएडा पहुंची तो उसके अश्लील फोटो खींच लिए. यही नहीं उसके साथ मारपीट भी कर भगा दिया. आरोप है कि मांडवी उर्फ मानस परिजनों के साथ नोएडा में रहती है. बाद में छात्रा प्रीति को जानकारी हुई कि मांडवी उर्फ मानस ने उससे झूठ बोला था, वास्तविक वह एक लड़की है. पीड़ित छात्रा ने इस मामले में शिकोहाबाद कोतवाली में केस दर्ज कराया है. शिकोहाबाद कोतवाली इंस्पेक्टर हरवेंद्र मिश्रा ने बताया कि मांडवी उर्फ मानस, उसकी मां कमलेश, भाई शिवा के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें-प्रेम जाल में फंसाकर बना लेती थीं अश्लील वीडियो, धमकी देकर गैंग करता था वसूली, 2 महिलाएं सहित 4 गिरफ्तार

फिरोजाबादः जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां लड़की ने लड़का बनकर छात्रा को अपने प्रेम जाल में फंसाया और मजबूरी बताकर रुपये की ठगी भी कर ली. यही नहीं लड़की से लड़का बनी छात्रा ने पीड़िता के अश्लील फोटो ले लिए और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पीड़िता की शिकायत पर रविवार को आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. यह हैरतअंगेज करने वाला मामला शिकोबाद क्षेत्र का है.

लड़का होने का सबूत भी पीड़िता को दिखायाः पुलिस को दी तहरीर में प्रीति (बदला हुआ नाम) ने बताया कि वह शिकोहाबाद स्थित आईटीआई कॉलेज में 2022 में पढ़ती थी. इसी दौरान उसके साथ पढ़ने वाली छात्रा मांडवी ने बताया कि वह लड़की नहीं बल्कि लड़का है. वह किसी कारणवस लड़की के वेश में पढ़ाई कर रहा है और उसका नाम मानव यादव है. उसने बताया कि मांडवी बीमार रहती है, इसलिए वह कॉलेज आता है ताकि उसकी अटेंडेंस शॉर्ट न हो सकें. कुछ दस्तावेज भी दिखाए, जिससे छात्रा मांडवी को मानस समझने की भूल कर बैठी और उसे दिल भी दे बैठी. दोनों में प्रेम प्रसंग चलने लगा.

इसे भी पढ़ें-Love Jihad : प्रेम जाल में फंसाया फिर किया प्रेगनेंट अब मारपीट कर मुसलमान बनाने का बनाया जा रहा दबाव

नौकरी लगने के नाम 45 हजार रुपये हड़पेः पुलिस को लिखित तहरीर में प्रीति ने ने बताया कि मांडवी उर्फ मानस प्रीति ने उससे बताया कि वह सेना में जॉब करता है, फिलहाल उसकी ट्रेनिंग चल रही है. लेकिन वह तुम्हारे खातिर यह नौकरी छोड़ रहा है और दिल्ली में उसकी मेडिकल जॉब लगने वाली है. जिसके लिए पैसों की जरूरत है. छात्रा कथित रूप से मांडवी उर्फ मानस की बातों में आ गयी और 15-15 हजार कर तीन बार में उसे 45 हजार रुपये भी दे दिए.

नोएडा पहुंचने पर खुला राजः इसके बाद बाद में प्रीति जब मांडवी उर्फ मानस से मिलने के लिए नोएडा पहुंची तो उसके अश्लील फोटो खींच लिए. यही नहीं उसके साथ मारपीट भी कर भगा दिया. आरोप है कि मांडवी उर्फ मानस परिजनों के साथ नोएडा में रहती है. बाद में छात्रा प्रीति को जानकारी हुई कि मांडवी उर्फ मानस ने उससे झूठ बोला था, वास्तविक वह एक लड़की है. पीड़ित छात्रा ने इस मामले में शिकोहाबाद कोतवाली में केस दर्ज कराया है. शिकोहाबाद कोतवाली इंस्पेक्टर हरवेंद्र मिश्रा ने बताया कि मांडवी उर्फ मानस, उसकी मां कमलेश, भाई शिवा के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें-प्रेम जाल में फंसाकर बना लेती थीं अश्लील वीडियो, धमकी देकर गैंग करता था वसूली, 2 महिलाएं सहित 4 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.