जयपुर. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा. साथ ही जयपुर में मीडिया से बातचीत में पायलट ने सीएम गहलोत के हर उन आरोपों का जवाब दिया, जो उन पर लगाए जा रहे थे. राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि आरोप लगाने से पहले तथ्यों को जान लेना चाहिए.
सचिन पायलट ने कहा कि मुख्यमंत्री के बयान से यह लगता है कि उनकी नेता सोनिया गांधी नहीं वसुंधरा राजे हैं. वह समझाएं कि कहना क्या चाहते हैं? सचिन ने कहा कि मैं प्रदेश अध्यक्ष था और साल 2020 में राष्ट्रद्रोह और देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हुआ. उन्होंने सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने अनुशाहशन रखा मुझे कोरोना, गद्दार, निक्कमा भी कहा गया.
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि ढाई साल से हम ये सुन रहे, लेकिन हम पार्टी को नुकसान नहीं करना चाहते थे. अपनी सरकार के विधायकों को बदनाम और भाजपा के विधायकों का गुणगान हो रहा है. सचिन पायलट ने कहा कि छवि खराब करने वालों का उजागर करेंगे. आरोप ऐसे लोगों पर जो 40 साल से क्षेत्र में हैं. हेमाराम, बिजेंद्र ओला के पिता बड़े पदों पर रहे. हेमाराम ने 100 करोड़ की जमीन और 22 करोड़ का हॉस्टल बनाया है. उन पर आरोप लगाना गलत है. पायलट ने कहा कि सीएम के आरोपों को मैं सिरे से नकार रहा हूं.
पढ़ें : सचिन पायलट ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस, सीएम गहलोत के आरोपों का देंगे जवाब और सबूत!
सचिन पायलट ने कहा कि 11 तारीख को परसों में आरपीएससी अजमेर से एक यात्रा निकाल लूंगा जन संघर्ष यात्रा निकाल लूंगा 11 तारीख को अजमेर से जयपुर की ओर आएगी जो 125 किलोमीटर चलेगी जन संघर्ष यात्रा लोगों के हितों के लिए करप्शन के खिलाफ होगी