कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 10 फीट दूर गिरा युवक, देखें VIDEO - कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह
Digvijay Singh Car Hit Bike: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की गाड़ी ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसके बाद वह 10 फीट दूर जा कर गिरा. इसके बाद दिग्विजय ने भोपाल के अस्पताल पहुंचकर घायल से मुलाकात की और अब आज घायल के परिजनों को मिलने बुलाया है.
भोपाल/राजगढ़। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की कार से टक्कर लगने के बाद एक मोटरसाइकिल सवार युवक घायल हो गया. बता दें कि 9 मार्च को राजगढ़ के जीरापुर गांव में मोटरसाइकिल सवार युवक अचानक राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के काफिले के सामने आ गया, इससे काफिले का वाहन मोटरसाइकिल सवार युवक से टकरा गई. इसके बाद दिग्गी कार से उतरे और उन्होंने तुरंत अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल घायल युवक का प्राथमिकी उपचार करके भोपाल रेफर कर दिया गया है.
10 फीट दूर जाकर गिरा युवक: दरअसल हादसा उस वक्त का है जब 9 मार्च को राजगढ़ के कोडक्या जा रहे थे, तभी जीरापुर गांव से गुजरते हुए दिग्विजय सिंह का काफिला के सामने एक बाइक सवार युवक आ गया. इसके बाद दिग्विजय सिंह की एसयूवी कार युवक में जा भिड़ी, टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक सवार युवक लगभग 10 फीट दीर जाकर गिरा. हालांकि इसके बाद दिग्गी अपने तमाम कार्यकर्ताओं के साथ गाड़ी से उतरे और फिर अपने वाहन से लेकर घायल युवक रामबाबू बागरी (20) को लेकर अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायल को भोपाल रेफर कर दिया गया, फिलहाल भोपाल में युवक का इलाज जारी है.
Accident से जुड़ी अन्य खबरें: |
घायल युवक से मिलने पहुंचे दिग्विजय: हादसे के बाद पत्रकारों से इस बारे में बातचीत करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि "हमारी गाड़ी धीरे-धीरे ही चल रही थी कि मोटरसाइकिल सवार एक युवक एकदम से सामने आ गया, जिससे ये एक्सीडेंट हो गया. भगवान का शुक्र है कि युवक को गंभीर चोट नहीं आई. मैंने उसे अस्पताल पहुंचाया था, जहां से उसे भोपाल रेफर कर दिया गया है." बाद में आधी रात में दिग्विजय सिंह घायल युवक से मिलने और उसका हालचाल लेने भोपाल के चिरायु अस्पताल और मेडिकल कॉलेज पहुंचे. फिलहाल आज दिग्गी ने घायल के परिजनों को भोपाल मिलने भी बुलाया है.