ETV Bharat / bharat

Rajasthan Election 2023: भाजपा ने तीसरी सूची की जारी, 58 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान, सीएम गहलोत के सामने महेंद्र सिंह मैदान में - भाजपा ने 58 सीटों पर प्रत्याशी किए घोषित

राजस्थान को लेकर भाजपा ने दिल्ली में मंथन के बाद गुरुवार को प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में पार्टी ने 58 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. बीजेपी ने सीएम अशोक गहलोत के सामने महेंद्र सिंह तो सचिन पायलट के सामने अजीत सिंह को मैदान में उतारा है.

Rajasthan Election, Rajasthan Election 2023
भाजपा ने तीसरी सूची की जारी.
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 2, 2023, 4:25 PM IST

Updated : Nov 2, 2023, 5:08 PM IST

जयपुर. राजस्थान को लेकर भाजपा ने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है. पार्टी ने तीसरी सूची में 58 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. पार्टी अब तक 182 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है. हालांकि अभी भी 18 विधानसभा सीटों पर नामों की घोषणा होना बाकी है . खास बात यह है कि एक दिन पहले कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए नेताओं को भी टिकट दिया गया है. पार्टी ने सरदारपुरा से सीएम अशोक गहलोत के सामने महेंद्र सिंह राठौड़ और टोंक से सचिन पायलट के सामने अजीत सिंह मेहता को मैदान में उतारा है.

भाजपा की तीसरी सूची को लेकर दिल्ली में मंगलवार और बुधवार को मंथन का दौर चला है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हुई थी. बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर सहमति बनने के बाद सिंगल नाम के पैनल को बुधवार को सीईसी (केंद्रीय चुनाव समिति) की बैठक के लिए भेज दिया गया था. इसके बाद पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने तीसरी सूची पर मुहर लगाते हुए 58 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है.

  • भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। (2/2) pic.twitter.com/ZREytEYOkm

    — BJP (@BJP4India) November 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ेंः RLP की तीसरी और छोटी लिस्ट, लेकिन भाजपा के लिए बड़ा धमाका

बता दें कि पार्टी इससे पहले दो सूचियों को जारी करते हुए 124 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था. पार्टी की तीसरी सूची के बाद अब तक 182 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है. वहीं, 18 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा होनी बाकी है. वहीं, कांग्रेस की तरफ से राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर अब तक प्रत्याशियों की 5 सूची जारी की जा चुकी है. कांग्रेस ने अब तक 156 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. वहीं, कांग्रेस की ओर से 44 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा बाकी है.

बीजेपी की तीसरी लिस्ट में वसुंधरा गुट

  1. गुरवीर बराड़
  2. सुरेन्द्रपाल टीटी
  3. विश्वनाथ मेघवाल
  4. पूनम कंवर भाटी
  5. जसवंत यादव
  6. मानसिंह गुर्जर
  7. अजीत सिंह मेहता
  8. अजय सिंह किलक
  9. गजेन्द्र खींवसर
  10. कमसा मेघवाल
  11. अतुल भंसाली
  12. छोटूसिंह भाटी
  13. पूराराम चौधरी

इनके नामों का हुआ ऐलानः बीजेपी की ओर से जारी सूची में सादुलशहर से गुरवीर सिंह बराड़ , करणपुर से सुरेंद्र पाल सिंह , सूरजगढ़ से राम प्रताप कासनिया , खाजूवाला से विश्वनाथ मेघवाल , कोलायत से पूनम कुमार भाटी , सादुलपुर से सुमित्रा पूनिया , पिलानी से राजेश दहिया को टिकट दिया गया है. इसी प्रकार खेतड़ी से धर्मपाल गुर्जर, सीकर से रतनलाल जलधारी , खंडेला से सुभाष मील , विराटनगर से कुलदीप धनकड़ , जमवारामगढ़ से महेंद्र पाल मीणा , हवा महल से बालमुकुंद आचार्य को मैदान में उतारा है.

पढ़ेंः Rajasthan : कांग्रेस ने जारी की चौथी लिस्ट, 56 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान

वहीं, किशनगढ़ बांस से रमेश सिंह यादव , बहरोड से जसवंत सिंह यादव , राजगढ़ से जय आहूजा, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ से बन्नाराम मीणा, कठुंबर से रमेश खींची, कामां से नौक्षम चौधरी, नदबाई से जगत सिंह , बयान से बच्चू सिंह बंसीवाल, बसेड़ी से सुखराम कोली, करौली से दर्शन सिंह गुर्जर, महुआ से राजेंद्र मीणा, सिकराय से विक्रम बंसीवाल, दौसा से शंकर लाल शर्मा, गंगापुर से मानसिंह गुर्जर को टिकट दिया है. इसी प्रकार निवाई से रामसे वर्मा, टोंक से अजीत सिंह मेहता , लाडनू से करनी सिंह , डीडवाना से जितेंद्र सिंह जोधा , खींवसर से रेवत राम डागा , डेगाना से अजीत सिंह तिलक , मारवाड़ जंक्शन से केसाराम चौधरी , फलोदी से पब्बाराम बिश्नोई , लोहावट से गजेंद्र सिंह खींवसर को चुनाव मैदान में उतारा है.

वसुंधरा गुट के इन नेताओं के टिकट कटे

  1. रामसिंह कस्वा
  2. कैलाश मेघवाल
  3. यूनूस खान
  4. बाबूलाल वर्मा
  5. कैलाशराम मेघवाल
  6. सुरेन्द्र पारीक
  7. बंशीधर बाजिया
  8. कृष्णेन्द्र कौर दीपा
  9. शंभू सिंह खेतासर
  10. ओमेन्द्र सिंह हाड़ा

वहीं, ओसिया से बेराराम चौधरी , भोपालगढ़ से कंसा मेघवाल ,सरदारपुर से महेंद्र सिंह राठौड़ , जोधपुर से अतुल भंसाली , लूणी से जोगाराम पटेल , जैसलमेर से छोटू सिंह भाटी , गुड्डा मालानी से केके विश्नोई , भीनमाल से पूराराम चौधरी , रानीवाड़ा से रामनारायण सिंह देवल , वल्लभनगर से उदयलाल डांगी , बांसवाड़ा से धन सिंह रावत , कपासन से अर्जुन लाल जीनगर को टिकट दिया है. इसी प्रकार बेगू से सुरेश धाकड़ , भीम से हरि सिंह चौहान, शाहपुरा से लालाराम बैरवा , हिंडोली से प्रभु लाल सैनी , केशोरायपाटन से चंद्रकांता मेघवाल, लाडपुरा से कल्पना देवी , रामगंज मंडी से मदन दिलावर , अंता से कंवरलाल मीणा , किशनगंज से ललित मीणा , बारां - अटरू से सारिका चौधरी को उम्मीदवार घोषित किया गया है .

जयपुर. राजस्थान को लेकर भाजपा ने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है. पार्टी ने तीसरी सूची में 58 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. पार्टी अब तक 182 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है. हालांकि अभी भी 18 विधानसभा सीटों पर नामों की घोषणा होना बाकी है . खास बात यह है कि एक दिन पहले कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए नेताओं को भी टिकट दिया गया है. पार्टी ने सरदारपुरा से सीएम अशोक गहलोत के सामने महेंद्र सिंह राठौड़ और टोंक से सचिन पायलट के सामने अजीत सिंह मेहता को मैदान में उतारा है.

भाजपा की तीसरी सूची को लेकर दिल्ली में मंगलवार और बुधवार को मंथन का दौर चला है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हुई थी. बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर सहमति बनने के बाद सिंगल नाम के पैनल को बुधवार को सीईसी (केंद्रीय चुनाव समिति) की बैठक के लिए भेज दिया गया था. इसके बाद पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने तीसरी सूची पर मुहर लगाते हुए 58 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है.

  • भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। (2/2) pic.twitter.com/ZREytEYOkm

    — BJP (@BJP4India) November 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ेंः RLP की तीसरी और छोटी लिस्ट, लेकिन भाजपा के लिए बड़ा धमाका

बता दें कि पार्टी इससे पहले दो सूचियों को जारी करते हुए 124 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था. पार्टी की तीसरी सूची के बाद अब तक 182 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है. वहीं, 18 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा होनी बाकी है. वहीं, कांग्रेस की तरफ से राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर अब तक प्रत्याशियों की 5 सूची जारी की जा चुकी है. कांग्रेस ने अब तक 156 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. वहीं, कांग्रेस की ओर से 44 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा बाकी है.

बीजेपी की तीसरी लिस्ट में वसुंधरा गुट

  1. गुरवीर बराड़
  2. सुरेन्द्रपाल टीटी
  3. विश्वनाथ मेघवाल
  4. पूनम कंवर भाटी
  5. जसवंत यादव
  6. मानसिंह गुर्जर
  7. अजीत सिंह मेहता
  8. अजय सिंह किलक
  9. गजेन्द्र खींवसर
  10. कमसा मेघवाल
  11. अतुल भंसाली
  12. छोटूसिंह भाटी
  13. पूराराम चौधरी

इनके नामों का हुआ ऐलानः बीजेपी की ओर से जारी सूची में सादुलशहर से गुरवीर सिंह बराड़ , करणपुर से सुरेंद्र पाल सिंह , सूरजगढ़ से राम प्रताप कासनिया , खाजूवाला से विश्वनाथ मेघवाल , कोलायत से पूनम कुमार भाटी , सादुलपुर से सुमित्रा पूनिया , पिलानी से राजेश दहिया को टिकट दिया गया है. इसी प्रकार खेतड़ी से धर्मपाल गुर्जर, सीकर से रतनलाल जलधारी , खंडेला से सुभाष मील , विराटनगर से कुलदीप धनकड़ , जमवारामगढ़ से महेंद्र पाल मीणा , हवा महल से बालमुकुंद आचार्य को मैदान में उतारा है.

पढ़ेंः Rajasthan : कांग्रेस ने जारी की चौथी लिस्ट, 56 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान

वहीं, किशनगढ़ बांस से रमेश सिंह यादव , बहरोड से जसवंत सिंह यादव , राजगढ़ से जय आहूजा, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ से बन्नाराम मीणा, कठुंबर से रमेश खींची, कामां से नौक्षम चौधरी, नदबाई से जगत सिंह , बयान से बच्चू सिंह बंसीवाल, बसेड़ी से सुखराम कोली, करौली से दर्शन सिंह गुर्जर, महुआ से राजेंद्र मीणा, सिकराय से विक्रम बंसीवाल, दौसा से शंकर लाल शर्मा, गंगापुर से मानसिंह गुर्जर को टिकट दिया है. इसी प्रकार निवाई से रामसे वर्मा, टोंक से अजीत सिंह मेहता , लाडनू से करनी सिंह , डीडवाना से जितेंद्र सिंह जोधा , खींवसर से रेवत राम डागा , डेगाना से अजीत सिंह तिलक , मारवाड़ जंक्शन से केसाराम चौधरी , फलोदी से पब्बाराम बिश्नोई , लोहावट से गजेंद्र सिंह खींवसर को चुनाव मैदान में उतारा है.

वसुंधरा गुट के इन नेताओं के टिकट कटे

  1. रामसिंह कस्वा
  2. कैलाश मेघवाल
  3. यूनूस खान
  4. बाबूलाल वर्मा
  5. कैलाशराम मेघवाल
  6. सुरेन्द्र पारीक
  7. बंशीधर बाजिया
  8. कृष्णेन्द्र कौर दीपा
  9. शंभू सिंह खेतासर
  10. ओमेन्द्र सिंह हाड़ा

वहीं, ओसिया से बेराराम चौधरी , भोपालगढ़ से कंसा मेघवाल ,सरदारपुर से महेंद्र सिंह राठौड़ , जोधपुर से अतुल भंसाली , लूणी से जोगाराम पटेल , जैसलमेर से छोटू सिंह भाटी , गुड्डा मालानी से केके विश्नोई , भीनमाल से पूराराम चौधरी , रानीवाड़ा से रामनारायण सिंह देवल , वल्लभनगर से उदयलाल डांगी , बांसवाड़ा से धन सिंह रावत , कपासन से अर्जुन लाल जीनगर को टिकट दिया है. इसी प्रकार बेगू से सुरेश धाकड़ , भीम से हरि सिंह चौहान, शाहपुरा से लालाराम बैरवा , हिंडोली से प्रभु लाल सैनी , केशोरायपाटन से चंद्रकांता मेघवाल, लाडपुरा से कल्पना देवी , रामगंज मंडी से मदन दिलावर , अंता से कंवरलाल मीणा , किशनगंज से ललित मीणा , बारां - अटरू से सारिका चौधरी को उम्मीदवार घोषित किया गया है .

Last Updated : Nov 2, 2023, 5:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.