पटना : सीएम नीतीश कुमार के विवादित बयान से बिहार में सियासी भूचाल आ गया है. सीएम नीतीश ने सदन में कहा था कि 'जब शादी के बाद लड़का लड़की रात में..' इस बयान से सदन के अंदर महिला विधायकों ने आपत्ति दर्ज कराई और कहा कि सीएम नीतीश कुमार को जनसंख्या नियंत्रण पर बोलना ही था तो उसको कहने का तरीका अच्छा हो सकता था लेकिन जिस तरह से नीतीश ने सदन के फ्लोर पर कहा उसकी सराहना नहीं की जा सकती.
महिला विधायक गायत्री देवी ने नीतीश के बयान पर आपत्ति उठाते हुए कहा कि ''उनका दिमाग सठिया गया है. नीतीश का 70 से 72 साल उम्र हो गया है. बोलना चाहिए कुछ बोलते हैं कुछ. आज नीतीश ने सदन में आपत्तिजनक बयान दिया है.''
महिला विधायकों ने किया नीतीश के बयान की निंदा : बिहार विधानसभा में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पर बोलते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण का जिक्र किया और जनसंख्या नियंत्रण पर बोलते हुए कुछ आपत्तिजनक बात बोल गए. मुख्यमंत्री ने ऐसे बयान दिए जो महिलाओं के बीच नहीं कही जा सकती है. भाजपा विधायक ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उम्र का असर हो गया है और सार्वजनिक जगह पर क्या बोलना चाहिए और कैसे बोलना चाहिए वह भी अब उनके दिमाग में नहीं रहता है. वह महिलाओं का अपमान कर रहे हैं और उनका दिमागी संतुलन भी खो गया है.
भाजपा विधायक निक्की हेंब्रम ने कहा है कि ''मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ऐसे बयान से बचना चाहिए. सार्वजनिक जगह पर इस तरीके का बयान नहीं दिया जाना चाहिए. मैं ऐसे बयान की निंदा करती हूं.''
नीतीश के बयान पर बीजेपी हैरान : वहीं बीजेपी के विधायक जीवेश मिश्रा ने भी सीएम नीतीश के बयान पर हैरानी जताई. उन्होंने कहा कि पहली बार एक सीएम ने इस तरीके से विवादित बयान दिया है. सदन के फ्लोर पर कोई सीएम कह रहा है कि 'किस तरह शादी के बाद लड़का लड़की..'. नीतीश को लेकर प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी कहते रहे हैं कि इनकी उम्र हो गई है. उनके बयान पर उम्र का असर देखने को मिल रहा है.
कांग्रेस की महिला विधायक ने किया बचाव : भाजपा विधायक अरुण देवी ने भी मुख्यमंत्री के बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा कि ''मुख्यमंत्री ने जो कुछ बोला वह बेहद ही घटिया बयान था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सठिया गए हैं इसलिए ऐसे बयान दे रहे हैं. उन्हें पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.'' कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी ने सीएम नीतीश के बयान का बचाव किया और उसे 'स्लिप ऑफ टंग' कहकर इग्नोर करने की बात कही. उन्होंने कहा कि मीडिया का काम है कि अच्छी बातों को दिखाए.
ये भी पढ़ें-