बीकानेर. जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. स्थानीय पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली नोटों की एक बहुत बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस ने इन नोटों के साथ ही एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से कुल 20 लाख के नकली नोट बरामद किए हैं.
पांच लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्जः मिली जानकारी के अनुसार जिले की पुलिस ने लूणकरणसर में नकली नोट छापकर बाजार में चलाने के मामले में एक व्यक्ति साहिल को गिरफ्तार किया. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है. सीओ लूणकरणसर नोपाराम भाखर ने बताया कि पुलिस को नकली नोट छापकर बाजार में चलाने की शिकायत मिली थी. इसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में लगातार नजर रखते हुए एक गिरोह को चिन्हित किया था. इसके बाद जाल बिछाकर गिरोह के एक सदस्य को 20 लाख के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई. आरोपी से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने पांच अन्य लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक पुलिस की पकड़ से वह बाहर चल रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः राजस्थान: बीकानेर से देशभर में चलाए जा रहे थे नकली नोट, 2.70 करोड़ के नोट बरामद...6 गिरफ्तार
आगे जांच में जुटी हुई पुलिसः इस मामले में पुलिस एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए है. अगर पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों को पकड़ने में सफल होती है तो सकता है कि सरगना भी गिरफ्त में आ जाए. पुलिस नकली नोट छापने वाले गिरोह के सरगना तक पहुंचने का हर संभव प्रयास कर रही है. पुलिस को इस बात की जानकारी मिली है कि यह लोग खुद ही अपने स्तर पर नोट छापते हुए बाजार में चलाने का काम कर रहे हैं. अब गिरोह के दूसरे लोगों की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया गया है. उनके गिरफ्त में आते ही नोट छापने वाली मशीन भी कब्जे में आ जाएगी. इससे पहले बीकानेर पुलिस ने गत वर्ष जुलाई 2022 को 6 लोगों को गिरफ्तार करते हुए करीब 2 करोड़ 70 लाख रुपए के नकली नोट बरामद किए थे.