नई दिल्ली : कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज कांग्रेस के 135वें स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यालय पर तिरंगा फहराया. इस दौरान राहुल गांधी, डॉ मनमोहन सिंह, मोतीलाल वोरा, एके एंटनी और अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे.
बता दें कि आज ही के दिन 28 दिसंबर 1885 को कांग्रेस पार्टी की स्थापना हुई थी. अब पार्टी की कमान गांधी परिवार के पास है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को आज 134 साल पूरे हो गए हैं.
कांग्रेस पार्टी की स्थापना अवकाश प्राप्त ब्रिटिश अधिकारी एओ ह्यूम ने स्थापित किया था.
इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी 2019 के झूठे ऑफ द ईयर हैं : भाजपा
कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इसके 60वें अध्यक्ष थें. आजादी के बाद वह कांग्रेस पार्टी के 19वें अध्यक्ष रहें. उनसे पहले 59 लोग कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष पद संभाल चुके हैं. राहुल, गांधी परिवार की पांचवीं पीढ़ी के पाचवें ऐसे शख्स थें जो इस कुर्सी पर बैठें.
राहुल से पहले उनके जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी ने करीब पांच-पांच साल और सोनिया गांधी ने 19 साल तक कांग्रेस का अध्यक्ष पद संभाला है और हाल ही में सोनिया गांधी फिर से अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया गया.