ETV Bharat / bharat

'कश्मीर में हिंदू बहुसंख्यक होते, तो बीजेपी अनुच्छेद 370 को हाथ भी नहीं लगाती' - p chidambaram modi sarkar article 370

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कश्मीर मामले को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. चिदंबरम ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि सरकार ने मुस्लिम बहुसंख्यक होने पर अनुच्छेद 370 हटाया है. जानें क्या कुछ कहा पूर्व केंद्रीय मंत्री ने....

पी चिदंबरम
author img

By

Published : Aug 12, 2019, 4:23 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 6:29 PM IST

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को खत्म किए जाने पर सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि वहां मुस्लिम बहुसंख्यक हैं. अगर वहां हिंदू बहुसंख्यक होते तो बीजेपी कभी यह फैसला नहीं लेती.

चेन्नई में एक कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यह बयान दिया. उन्होंने कहा, 'अगर कश्मीर में हिंदू बहुसंख्यक होते तो बीजेपी अनुच्छेद 370 को हाथ भी नहीं लगाती लेकिन कश्मीर में मुस्लिम बहुसंख्यक हैं तभी मोदी सरकार ने इसे हटाने का फैसला लिया है.'

बता दें, केंद्र सरकार के जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के फैसले का विपक्ष लगातार विरोध कर रहा है. पांच अगस्त को राज्यसभा में केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अनुच्छेद 370 हटाने का प्रस्ताव रखा था जिसे दोनों सदनों में पारित कर दिया गया. अब जम्मू कश्मीर और लद्दाख दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश होंगे.

कपिल मिश्रा का पलटवार
दरअसल पी चिदंबरम ने कहा था कि अगर जम्मू-कश्मीर हिंदू बाहुल्य होता तो बीजेपी आर्टिकल 370 नहीं हटाती. चिंदबरम के इस बयान पर कपिल मिश्रा ने हमला बोला है. कपिल मिश्रा ने अपने ट्वीट में लिखा, 'चिदंबरम का ये बयान साबित करता है, कांग्रेस ने कश्मीर को हमेशा 'हिंदू-मुसलमान' के चश्मे से ही देखा है, अगर 'हिंदुस्तान' के चश्मे से देखा होता तो धारा 370 लगाने की जरूरत ही नहीं पड़ती'.

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को खत्म किए जाने पर सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि वहां मुस्लिम बहुसंख्यक हैं. अगर वहां हिंदू बहुसंख्यक होते तो बीजेपी कभी यह फैसला नहीं लेती.

चेन्नई में एक कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यह बयान दिया. उन्होंने कहा, 'अगर कश्मीर में हिंदू बहुसंख्यक होते तो बीजेपी अनुच्छेद 370 को हाथ भी नहीं लगाती लेकिन कश्मीर में मुस्लिम बहुसंख्यक हैं तभी मोदी सरकार ने इसे हटाने का फैसला लिया है.'

बता दें, केंद्र सरकार के जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के फैसले का विपक्ष लगातार विरोध कर रहा है. पांच अगस्त को राज्यसभा में केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अनुच्छेद 370 हटाने का प्रस्ताव रखा था जिसे दोनों सदनों में पारित कर दिया गया. अब जम्मू कश्मीर और लद्दाख दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश होंगे.

कपिल मिश्रा का पलटवार
दरअसल पी चिदंबरम ने कहा था कि अगर जम्मू-कश्मीर हिंदू बाहुल्य होता तो बीजेपी आर्टिकल 370 नहीं हटाती. चिंदबरम के इस बयान पर कपिल मिश्रा ने हमला बोला है. कपिल मिश्रा ने अपने ट्वीट में लिखा, 'चिदंबरम का ये बयान साबित करता है, कांग्रेस ने कश्मीर को हमेशा 'हिंदू-मुसलमान' के चश्मे से ही देखा है, अगर 'हिंदुस्तान' के चश्मे से देखा होता तो धारा 370 लगाने की जरूरत ही नहीं पड़ती'.

ZCZC
PRI GEN NAT
.CHENNAI MDS31
TN-CHIDAMBARAM
Article 370 nixed as J & K was Muslim-dominated: Chidambaram
Chennai, Aug 11 (PTI) Former union minister and
Congress leader P Chidambaram on Sunday lambasted the BJP for
abrogation of Article 370, saying the saffron party would not
have "snatched away" the special status had Jammu and Kashmir
been a Hindu-dominated state.
Alleging that BJP revoked the Article with its "muscle
power", he said the situation in Jammu and Kashmir was
unstable and that international news agencies were covering
the unrest, but not Indian media houses.
"...They (BJP) claim Kashmir is stable. Is it? Does it
mean stable if Indian media houses don't cover the unrest in
J&K?"
He also took potshots at seven regional parties ruling
in seven states, saying they did not cooperate against the
BJP's move in the Rajya Sabha out of "fear".
Expressing dissatisfaction over non-cooperation of
opposition parties, Chidambaram said, "I know we do not have
majority in Lok Sabha, but had the seven parties (AIADMK,
YSRCP, TRS, BJD, AAP, TMC, JDU) cooperated, the opposition
would have been in majority in RS. This is something
disappointing,"
TMC did a walkout, but what's the difference, he asked.
Around 10,000 people protested in Soura in J and K is a
truth, police action took place is a truth and shootings
happened during the stir is a truth" Chidambaram said at a
public meeting held here to condemn the BJP's move.
Chidambaram said that in the 70-year history of the
nation, there has never been an example of a state being
reduced to a Union Territory and it has always been the
converse.
"Today, Jammu and Kashmir has been turned into a
municipality...There are special provisions for other states
under Article 371, why only J and K...This is because of
religious fanaticism.
If J&K was a Hindu dominated state, BJP would not have
done this. They did it only because the region is dominated by
Muslims," the former union minister alleged.
"BJP is bragging of integrating Kashmir with muscle
power," he added.
Emphasising that there was never a conflict between
former Prime Minister Jawaharlal Nehru and former home
minister Sardar Vallabhai Patel, Chidambaram said, "Patel was
never an RSS functionary. They (BJP) don't have any leader,
they are stealing our leader. No matter who steals, history
doesn't forget to whom the product belongs."
Hitting out at Prime Minister Narendra Modi for
"selectively" talking about laws that do not apply for J&K on
the day he addressed the nation after abrogation of Article
370, the Congress leader said, "I can list out 90 other laws
that apply to J&K."
Terming Congress leaders who quit the party as of "18
carat" quality, Chidambaram said only those still staying with
the grand old party are of 22 and 24 carat quality.
PTI CPB
NVG
NVG
08112209
NNNN
Last Updated : Sep 26, 2019, 6:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.