इंदौर : मध्य प्रदेश में इंदौर पुलिस ने सट्टा रैकेट का किया खुलासा करते हुए एक करोड़ से अधिक की राशि जब्त की है. साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैचों पर दांव लगाते थे. वहीं इस पूरे मामले में दुबई कनेक्शन सामने आ रहा है, जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है.
महू पुलिस ने पिछले दिनों इसी तरह की कार्रवाई को अंजाम दिया था, उस दौरान पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने कई राज उगले, जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई थी और पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने आठ नए आरोपियों को दबोचा और उनके पास से एक करोड़ की राशि जब्त की है. फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: IPL मैच पर सट्टा लगाते तीन आरोपी हुए गिरफ्तार
इंदौर डीआई ने ईटीवी भारत को बताया कि अब तक इस मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आरोपियों ने इस दौरान पुलिस को कई तरह की जानकारी भी दी.
पुलिस का यह भी कहना है कि इस पूरे मामले में 13 बैंक खातों की जांच पड़ताल की जा रही है और निश्चित तौर पर आने वाले समय में बड़े खुलासे हो सकते हैं.