फिरोजाबाद : दिल्ली में काम करने वाले दो प्रवासी मजदूरों की एक सड़क हादसे में मौत होने की सूचना है. हादसा उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में हुआ है. मृतकों की पहचान महबूब अली (28) और जहीर अली (30) के रूप में हुई है.
![raw](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/wb-mld-02-chanchal-migrants-death-in-up-7203520_23052020101027_2305f_1590208827_621_2305newsroom_1590211928_642.jpg)
जानकारी के मुताबिक बंगाल के प्रवासी मजदूर एक बस से के मालदा लौट रहे थे. रास्ते में बस का टायर पंचर हो गया. महबूब अली और जहीर अली बस के टायर को ठीक करने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई.
![raw](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/wb-mld-02-chanchal-migrants-death-in-up-7203520_23052020101027_2305f_1590208827_1001_2305newsroom_1590211928_77.jpeg)