ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में 24 घंटे में 6330 नए ममले, देश में कुल मामले छह लाख के पार - covid 19 in india

coronavirus
भारत में कोरोना
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 7:20 AM IST

Updated : Jul 2, 2020, 9:23 PM IST

21:16 July 02

महाराष्ट्र में आज 6,330 नए मामले सामने आए. वहीं 8,018 मरीज स्वस्थ हुए. कोविड-19 से आज राज्य में 125 लोगों की मौत हुई. राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 1,86,626 है, जिसमें 1,01,172 ठीक हो चुके हैं और 8,178 लोगों की जान जा चुकी है.

20:40 July 02

मुंबई में कोरोना
मुंबई में कोरोना

मुंबई में कोरोना से 57 मौतें हुई हैं और 1554 नए मामले आए हैं. कुल मामलों की संख्या 80,262 हो गई. वहीं सूचना मिली है कि बृहन्मुंबई नगर निगम ने एक मरीज से कोरोना उपचार के लिए कथित ओवरचार्जिंग को लेकर नानावती अस्पताल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

20:22 July 02

बृहन्मुंबई नगर निगम के मुताबिक, मुंबई के धारावी इलाके में कोविड-19 के 19 मामले दर्ज किए गए और 2 लोगों की मौते हुईं. क्षेत्र में कुल मामलों की संख्या अब 2,301 है, जिसमें 551 सक्रिय मामले और 84 मौतें शामिल हैं. 

20:22 July 02

पश्चिम बंगाल में कोरोना
पश्चिम बंगाल में कोरोना

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में 649 कोविड19 के मामले दर्ज किए गए हैं और 16 लोगों की मौत हुई. राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 19,819 हो गई है .राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

20:22 July 02

मणिपुर में कोरोना के केस
मणिपुर में कोरोना के केस

पिछले 24 घंटों में मणिपुर में कोविड19 के 19 नए मामले सामने आए. राज्य में कोरोना संक्रमित मामलों की कुल मामलों की संख्या अब 1279 हो गई है, जिसमें 663 सक्रिय मामले और 616 रिकवर हो गए हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

20:15 July 02

जम्मू कश्मीर का आंकड़ा
जम्मू कश्मीर का आंकड़ा

जम्मू कश्मीर में कोरोना के 154 नए मामले सामने आए हैं. इनमें 134 जम्मू जबकि 20 कश्मीर से हैं. अब तक केंद्र शासित प्रदेश में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 7849 हो गई है.

18:47 July 02

संक्रमितों की रिकवरी दर चंडीगढ़ में सर्वाधिक

कोरोना संक्रमितों के उच्च रिकवरी रेट वाले शीर्ष 15 राज्य.
कोरोना संक्रमितों के उच्च रिकवरी रेट वाले शीर्ष 15 राज्य.

देश में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की दर चंडीगढ़ में सर्वाधिक 82.3 फीसदी है. उपरोक्त चार्ट में शीर्ष 15 राज्यों का ब्यौरा उपलब्ध कराया गया है.

18:47 July 02

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 817 नए केस

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 817 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं. उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को जानकारी दी कि राज्य में अब 6,869 एक्टिव केस हैं जबकि 17,221 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी जा चुकी है. इस महामारी से अब तक राज्य में 735 लोगों की मौत हुई है.

17:53 July 02

डीएमके विधायक सत्यन प्रभाकर कोरोना पॉजिटिव 

तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले में परमाकुड़ी के डीएमके विधायक सत्यन प्रभाकर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैे. प्रभाकर को रमजोनम अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया है. रामनाथपुरम जिले में अब तक संक्रमण के 952 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 243 ठीक हो गए और 9 लोगों की मौत हुई.

12:30 July 02

कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट में लगातार सुधार

coronavirus
कोरोना संक्रमितों के रिकवरी रेट में लगातार सुधार.

देश में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच उनके ठीक होने की दर में भी लगातार सुधार हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार गत 25 मार्च को मरीजों के ठीक होने की दर महज 7.10 फीसदी थी. तीन माह एक सप्ताह के बाद इस दर में लगभग 52 फीसदी का सुधार आया है.

12:30 July 02

देश में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की दर 59.52%

coronavirus
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों का प्रतिशत.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के कुल 6,04,641 मामलों में 59.52 प्रतिशत की दर से 3,59,860 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. संप्रति 37.53 फीसदी यानी 2,26,947 एक्टिव केस हैं जबकि 17,834 मरीजों की मौत हो चुकी है. यह दर 2.95 फीसदी है.

12:29 July 02

भारत में 1,065 प्रयोगशालाओं में की जा रही कोविड-19 जांच

coronavirus
कोविड-19 जांच के लिए देश में उपलब्ध प्रयोगशालाएं.

देश में इस समय कुल 1,065 प्रयोगशालाओं में कोविड-19 की जांच की जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गत 23 जनवरी को कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सिर्फ एक लैब (पुणे) थी. लेकिन कोरोना के तेज फैलाव के बीच केंद्र सरकार ने अथक प्रयास किए और इस समय नमूनों की जांच के लिए देश में 786 सरकारी और 297 निजी प्रयोगशालाएं हैं. 

09:07 July 02

देश में अब तक 90 लाख से ज्यादा कोविड-19 नमूनों की जांच

undefined
कोरोना परीक्षण

कोरोना महामारी के बीच देशभर में एक जुलाई तक कुल 90,56,173 मरीजों के नमूनों की जांच की जा चुकी है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार एक जुलाई को दिनभर में 2,29,588 नमूनों की जांच की गई.

06:29 July 02

LIVE भारत में कोरोना

covid
भारत में कोरोना

नई दिल्ली : भारत में एक दिन में कोविड-19 के 19,148 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या छह लाख के पार चली गई है और मृतकों की संख्या 17,834 तक पहुंच गई है. महज पांच दिन पहले ही संक्रमितों की संख्या पांच लाख के पार हुई थी.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को पूर्वाह्न आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के मामले बढ़कर 6,04,641 हो गए जबकि 434 लोगों की मौत हो गई.

मंत्रालय के अनुसार देश में अब भी 2,26,947 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है जबकि इस महामारी से उबरने वाले लोगों की संख्या 3,59,860 हो गई है. इनमें एक दिन में स्वस्थ हुए 11,881 लोग शामिल हैं.

एक अधिकारी ने बताया, 'अभी तक करीब 59.52 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि इस महामारी से देश में मौजूदा मृत्यु दर 2.95 फीसदी है.

पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 198 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं. तमिलनाडु में 63, दिल्ली में 61, उत्तर प्रदेश और गुजरात में 21-21, पश्चिम बंगाल में 15, मध्य प्रदेश में नौ, राजस्थान में आठ, तेलंगाना और कर्नाटक में सात-सात, आंध्र प्रदेश में छह, पंजाब में पांच, हरियाणा और जम्मू कश्मीर में चार-चार, बिहार में तीन और चंडीगढ़ तथा गोवा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

संक्रमण के सबसे ज्यादा केस वाले शीर्ष पांच राज्य
देश में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य - महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और उत्तर प्रदेश हैं. इनमें महाराष्ट्र शीर्ष पर है, जहां कुल 1,80,298 पॉजिटिव केस दर्ज किए जा चुके हैं. उसके बाद तमिलनाडु (94,049), दिल्ली (89,802) गुजरात (33,232) और उत्तर प्रदेश (24,056) हैं.

संक्रमण से सर्वाधिक मौतों वाले शीर्ष पांच राज्य
कोरोना संक्रमण से अब तक सबसे ज्यादा 8,053 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. उसके पीछे दिल्ली (2803), गुजरात (1,867), तमिलनाडु (1,264)  और उत्तर प्रदेश (718) हैं. 

21:16 July 02

महाराष्ट्र में आज 6,330 नए मामले सामने आए. वहीं 8,018 मरीज स्वस्थ हुए. कोविड-19 से आज राज्य में 125 लोगों की मौत हुई. राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 1,86,626 है, जिसमें 1,01,172 ठीक हो चुके हैं और 8,178 लोगों की जान जा चुकी है.

20:40 July 02

मुंबई में कोरोना
मुंबई में कोरोना

मुंबई में कोरोना से 57 मौतें हुई हैं और 1554 नए मामले आए हैं. कुल मामलों की संख्या 80,262 हो गई. वहीं सूचना मिली है कि बृहन्मुंबई नगर निगम ने एक मरीज से कोरोना उपचार के लिए कथित ओवरचार्जिंग को लेकर नानावती अस्पताल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

20:22 July 02

बृहन्मुंबई नगर निगम के मुताबिक, मुंबई के धारावी इलाके में कोविड-19 के 19 मामले दर्ज किए गए और 2 लोगों की मौते हुईं. क्षेत्र में कुल मामलों की संख्या अब 2,301 है, जिसमें 551 सक्रिय मामले और 84 मौतें शामिल हैं. 

20:22 July 02

पश्चिम बंगाल में कोरोना
पश्चिम बंगाल में कोरोना

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में 649 कोविड19 के मामले दर्ज किए गए हैं और 16 लोगों की मौत हुई. राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 19,819 हो गई है .राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

20:22 July 02

मणिपुर में कोरोना के केस
मणिपुर में कोरोना के केस

पिछले 24 घंटों में मणिपुर में कोविड19 के 19 नए मामले सामने आए. राज्य में कोरोना संक्रमित मामलों की कुल मामलों की संख्या अब 1279 हो गई है, जिसमें 663 सक्रिय मामले और 616 रिकवर हो गए हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

20:15 July 02

जम्मू कश्मीर का आंकड़ा
जम्मू कश्मीर का आंकड़ा

जम्मू कश्मीर में कोरोना के 154 नए मामले सामने आए हैं. इनमें 134 जम्मू जबकि 20 कश्मीर से हैं. अब तक केंद्र शासित प्रदेश में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 7849 हो गई है.

18:47 July 02

संक्रमितों की रिकवरी दर चंडीगढ़ में सर्वाधिक

कोरोना संक्रमितों के उच्च रिकवरी रेट वाले शीर्ष 15 राज्य.
कोरोना संक्रमितों के उच्च रिकवरी रेट वाले शीर्ष 15 राज्य.

देश में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की दर चंडीगढ़ में सर्वाधिक 82.3 फीसदी है. उपरोक्त चार्ट में शीर्ष 15 राज्यों का ब्यौरा उपलब्ध कराया गया है.

18:47 July 02

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 817 नए केस

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 817 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं. उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को जानकारी दी कि राज्य में अब 6,869 एक्टिव केस हैं जबकि 17,221 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी जा चुकी है. इस महामारी से अब तक राज्य में 735 लोगों की मौत हुई है.

17:53 July 02

डीएमके विधायक सत्यन प्रभाकर कोरोना पॉजिटिव 

तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले में परमाकुड़ी के डीएमके विधायक सत्यन प्रभाकर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैे. प्रभाकर को रमजोनम अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया है. रामनाथपुरम जिले में अब तक संक्रमण के 952 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 243 ठीक हो गए और 9 लोगों की मौत हुई.

12:30 July 02

कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट में लगातार सुधार

coronavirus
कोरोना संक्रमितों के रिकवरी रेट में लगातार सुधार.

देश में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच उनके ठीक होने की दर में भी लगातार सुधार हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार गत 25 मार्च को मरीजों के ठीक होने की दर महज 7.10 फीसदी थी. तीन माह एक सप्ताह के बाद इस दर में लगभग 52 फीसदी का सुधार आया है.

12:30 July 02

देश में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की दर 59.52%

coronavirus
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों का प्रतिशत.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के कुल 6,04,641 मामलों में 59.52 प्रतिशत की दर से 3,59,860 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. संप्रति 37.53 फीसदी यानी 2,26,947 एक्टिव केस हैं जबकि 17,834 मरीजों की मौत हो चुकी है. यह दर 2.95 फीसदी है.

12:29 July 02

भारत में 1,065 प्रयोगशालाओं में की जा रही कोविड-19 जांच

coronavirus
कोविड-19 जांच के लिए देश में उपलब्ध प्रयोगशालाएं.

देश में इस समय कुल 1,065 प्रयोगशालाओं में कोविड-19 की जांच की जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गत 23 जनवरी को कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सिर्फ एक लैब (पुणे) थी. लेकिन कोरोना के तेज फैलाव के बीच केंद्र सरकार ने अथक प्रयास किए और इस समय नमूनों की जांच के लिए देश में 786 सरकारी और 297 निजी प्रयोगशालाएं हैं. 

09:07 July 02

देश में अब तक 90 लाख से ज्यादा कोविड-19 नमूनों की जांच

undefined
कोरोना परीक्षण

कोरोना महामारी के बीच देशभर में एक जुलाई तक कुल 90,56,173 मरीजों के नमूनों की जांच की जा चुकी है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार एक जुलाई को दिनभर में 2,29,588 नमूनों की जांच की गई.

06:29 July 02

LIVE भारत में कोरोना

covid
भारत में कोरोना

नई दिल्ली : भारत में एक दिन में कोविड-19 के 19,148 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या छह लाख के पार चली गई है और मृतकों की संख्या 17,834 तक पहुंच गई है. महज पांच दिन पहले ही संक्रमितों की संख्या पांच लाख के पार हुई थी.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को पूर्वाह्न आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के मामले बढ़कर 6,04,641 हो गए जबकि 434 लोगों की मौत हो गई.

मंत्रालय के अनुसार देश में अब भी 2,26,947 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है जबकि इस महामारी से उबरने वाले लोगों की संख्या 3,59,860 हो गई है. इनमें एक दिन में स्वस्थ हुए 11,881 लोग शामिल हैं.

एक अधिकारी ने बताया, 'अभी तक करीब 59.52 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि इस महामारी से देश में मौजूदा मृत्यु दर 2.95 फीसदी है.

पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 198 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं. तमिलनाडु में 63, दिल्ली में 61, उत्तर प्रदेश और गुजरात में 21-21, पश्चिम बंगाल में 15, मध्य प्रदेश में नौ, राजस्थान में आठ, तेलंगाना और कर्नाटक में सात-सात, आंध्र प्रदेश में छह, पंजाब में पांच, हरियाणा और जम्मू कश्मीर में चार-चार, बिहार में तीन और चंडीगढ़ तथा गोवा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

संक्रमण के सबसे ज्यादा केस वाले शीर्ष पांच राज्य
देश में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य - महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और उत्तर प्रदेश हैं. इनमें महाराष्ट्र शीर्ष पर है, जहां कुल 1,80,298 पॉजिटिव केस दर्ज किए जा चुके हैं. उसके बाद तमिलनाडु (94,049), दिल्ली (89,802) गुजरात (33,232) और उत्तर प्रदेश (24,056) हैं.

संक्रमण से सर्वाधिक मौतों वाले शीर्ष पांच राज्य
कोरोना संक्रमण से अब तक सबसे ज्यादा 8,053 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. उसके पीछे दिल्ली (2803), गुजरात (1,867), तमिलनाडु (1,264)  और उत्तर प्रदेश (718) हैं. 

Last Updated : Jul 2, 2020, 9:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.