हिमाचल कैबिनेट में मंत्री सुखराम चौधरी कोरोना संक्रमित
हिमाचल सरकार में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर उन्होंने कोरोना का टेस्ट करवाया था और गुरुवार को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया, 'कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं.' मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं.'
बता दें कि पांवटा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुखराम चौधरी एक हफ्ता पहले ही मंत्री बने हैं. 31 जुलाई को उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली थी.
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की दो बेटियां भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं, इसके अलावा एक पीएसओ की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. ऊर्जा मंत्री को रिपन अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि दो बेटियों को मशोबरा में शिफ्ट किया गया है.
सुखराम चौधरी के अलावा उनके पीए और एक अन्य भाजपा युवा मोर्चा के नेता की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. मंत्री सुखराम के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद शिमला स्थित उनके आवास को सील कर दिया गया है.