ETV Bharat / bharat

भारत में तत्काल शहरी निकाय में सुधार किया जाना चाहिएः असंगठित कामगार कांग्रेस - AIUWC के चेयरमैन अरबिंद सिंह

कांग्रेस पार्टी राजीव गांधी की 75वीं जयंती मना रही है. इस अवसर पर असंगठित कामगार कांग्रेस के चैयरमैन का मानना है कि राजीव गांधी के नेतृत्व में लाया गया 74वां संविधान संशोधन आज शहरी क्षेत्रों के लिए आवश्यक हो गया है. पढ़ें पूरी खबर....

राजीव गांधी की 75वीं जयंती
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 1:06 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 8:20 PM IST

नई दिल्लीः कांग्रेस पार्टी राजीव गांधी की 75वीं जयन्ती मना रही है. इस अवसर पर असंगठित कामगार कांग्रेस का मानना है कि 74वें संविधान संशोधन राजीव गांधी के नेतृत्व में हुआ था. यह आज के दौर में शहरी क्षेत्रों के लिए आवश्यक हो गया है. इसे शीघ्र लागू करना चाहिए.

इस मुद्दे पर AIUCW ने कहा कि नगर निगम आज भारी अक्षमताओं के कारण अविभाज्य और अक्षम हो गया है. इसलिए परिवहन और शहरी विभाग में लोगों को तत्काल भागीदारी की आवश्यकता है.

74वें संविधान संशोधन के बारे में बताते हुए AIUWC के चेयरमैन अरबिंद सिंह ने कहा कि यह संशोधन असंगठित क्षेत्रों में बुनियादी बदलाव लाए है. इसके अन्तर्गत 12वीं अनुसूची में महिलाओं के लिए सीटों के आरक्षण की अनिवार्यता शामिल है.

राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर AIUWC के चेयरमैन अरबिंद सिंह

उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में नगर निकाय गरीबों के लिए खराब हैं क्योंकि नगर निगम और दिल्ली सरकार दोनों स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट (जीविका सुरक्षा एवं पथ विक्रय विनियमन अधिनियम) के कार्यान्वयन का विरोध करते हैं.

पढ़ेंः राजीव गांधी के 75वें जन्मदिवस पर DPCC ने पुष्पांजलि अर्पित कर किया याद

बता दें, असंगठित कामगार कांग्रेस ने भी इस मुद्दे को विशेष रूप से मंच पर ले जाने का निर्णय लिया है.

अरविंद सिंह ने कहा कि हम लोग इस मुद्दे को पूरे देश में ले जायेंगे, खासकर कांग्रेस शासित राज्यों में ले जायेंगे.

नई दिल्लीः कांग्रेस पार्टी राजीव गांधी की 75वीं जयन्ती मना रही है. इस अवसर पर असंगठित कामगार कांग्रेस का मानना है कि 74वें संविधान संशोधन राजीव गांधी के नेतृत्व में हुआ था. यह आज के दौर में शहरी क्षेत्रों के लिए आवश्यक हो गया है. इसे शीघ्र लागू करना चाहिए.

इस मुद्दे पर AIUCW ने कहा कि नगर निगम आज भारी अक्षमताओं के कारण अविभाज्य और अक्षम हो गया है. इसलिए परिवहन और शहरी विभाग में लोगों को तत्काल भागीदारी की आवश्यकता है.

74वें संविधान संशोधन के बारे में बताते हुए AIUWC के चेयरमैन अरबिंद सिंह ने कहा कि यह संशोधन असंगठित क्षेत्रों में बुनियादी बदलाव लाए है. इसके अन्तर्गत 12वीं अनुसूची में महिलाओं के लिए सीटों के आरक्षण की अनिवार्यता शामिल है.

राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर AIUWC के चेयरमैन अरबिंद सिंह

उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में नगर निकाय गरीबों के लिए खराब हैं क्योंकि नगर निगम और दिल्ली सरकार दोनों स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट (जीविका सुरक्षा एवं पथ विक्रय विनियमन अधिनियम) के कार्यान्वयन का विरोध करते हैं.

पढ़ेंः राजीव गांधी के 75वें जन्मदिवस पर DPCC ने पुष्पांजलि अर्पित कर किया याद

बता दें, असंगठित कामगार कांग्रेस ने भी इस मुद्दे को विशेष रूप से मंच पर ले जाने का निर्णय लिया है.

अरविंद सिंह ने कहा कि हम लोग इस मुद्दे को पूरे देश में ले जायेंगे, खासकर कांग्रेस शासित राज्यों में ले जायेंगे.

Intro:New Delhi: As the Congress party is celebrating the 75th birth anniversary of Rajiv Gandhi, the All India Unorganised Workers Congress believe that 74th constitutional amendment, pioneered by Rajiv Gandhi, has become quite necessary for urban India.


Body:In a view of this issue, AIUCW opined that the municipal corporation today have been unviable and inefficient leading to enormous sufferings and hence there is a need of urgent involvement of people in Transport and Urban department.

While explaining about the 74th constitutional amendment AIUWC chairman Arbind Singh said that it has brought in fundamental changes in the are unorganised sector as it includes mandatory holding of periodic elections introduction of 12th schedule reservation of seats for women among others.

he also said that Municipal bodies in Delhi in bad to the woes of poor as Municipal corporations and Delhi government both are resisting the implementation of Street Vendors Act.



Conclusion: the unorganised workers Congress has also decided to take the issue to the stage particularly in which Congress is having the government to make the reforms.
Last Updated : Sep 27, 2019, 8:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.