बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश में एक डॉक्टर की इलाज के दौरान दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई है. बुलंदशहर जिला प्रशासन के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से मिली मौखिक सूचना के अनुसार डॉक्टर शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. मृतक डॉक्टर की पत्नी और पुत्र के सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेजे गए हैं.
बुलंदशहर जिले के शिकारपुर में डॉक्टर अपनी पत्नी के साथ क्लीनिक चलाते थे. पिछले दिनों उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें पहले बुलंदशहर के जिला अस्पताल ले जाया गया. इमरजेंसी में उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर परिजनों ने बुलंदशहर के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
इसके बाद उन्हें गौतमबुद्धनगर के एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया. वहां से फिर एक निजी अस्पताल के लिए अन्यत्र कहीं परिजन उन्हें लेकर गए, जहां से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
10 अप्रैल को हुई डॉक्टर की मौत
डॉक्टर की तबीयत 7 अप्रैल को ज्यादा खराब हुई थी, तब उन्हें बुलंदशहर के काला चौराहे के पास स्थित संस्कार हॉस्पिटल में कुछ घंटे वेंटिलेटर पर रखा गया था, जिसके बाद उन्हें आठ अप्रैल को दिल्ली में भर्ती कराया गया था और 10 अप्रैल की शाम को यानी शुक्रवार देर रात को इनकी मृत्यु हो गई.
डॉक्टर के क्लीनिक को किया जा रहा सील
डॉक्टर और उनकी पत्नी तहसील शिकारपुर में विक्रम आयुर्वेदिक औषधालय के नाम से क्लीनिक चलाते थे, जिसको सील करने की कार्रवाई प्रशासन के द्वारा की जा रही है. इस बारे में भी रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं.
उनके परिवार वालों को होम क्वारंटाइन करने की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही अस्पताल में पिछले 14 दिन में जितने मरीज दिखाने के लिए आए थे, उनको फैसिलिटी में लाकर सैंपल लेने की तैयारी की जा रही है. मरीजों के परिवार वालों को भी होम क्वारंटाइन की कार्रवाई की जा रही है.
संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन करने की तैयारी
अस्पताल में 14 से 28 दिन के बीच जितने भी लोग आए थे उन सबको होम क्वारंटाइन करने की कार्रवाई की जानकारी भी जिला सूचना विभाग के द्वारा उपलब्ध कराई गई हैं. वहीं बुलंदशहर नगर क्षेत्र के संस्कार अस्पताल में पूरे स्टाफ को ऑब्जरवेशन में लेकर अस्पताल को फिलहाल सील कर दिया गया है.
अस्पताल के एरिया को हॉटस्पॉट घोषित करके शासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक और उनकी फैमिली एवं अन्य संबंधित के संपर्क में आए व्यक्तियों के संबंध में कार्रवाई की जा रही है.