अजमेर: अजमेर के रामगंज इलाके में भीख मांग रहे तीन लोगों से मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. ये 20 अगस्त का बताया जा रहा है. आरोप है कि स्थानीय युवाओं ने मारपीट की और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
रामगंज थाना प्रभारी सतेंद्र नेगी ने बताया कि 20 अगस्त को सोशल मीडिया के माध्यम से उनके पास मारपीट का वीडियो आया था. वीडियो सुभाष नगर का था. पड़ताल के बाद आरोपी को पकड़ा गया. आरोपी ललित शर्मा चंद्रवरदाई नगर का रहने वाला है.
चोरी का प्रयास कर रहा था युवक, मालिक ने की जमकर पिटाई...Video Viral
किसी ने नहीं कराई शिकायत
थाना प्रभारी ने बताया कि इस वीडियो से संबंधित पीड़ित पक्ष या अन्य किसी व्यक्ति की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी. पुलिस ने संज्ञान लेते हुए वायरल वीडियो के मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है. इस मामले में ललित शर्मा के अलावा चार अन्य व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया.
पीड़ित की तलाश कर रही पुलिस
पुलिस के मुताबिक पीड़ितों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों को पीड़ितों पर चोर होने का शक था.उन्होंने पूछाताछ में बताया कि चूंकि उन्हें लगा कि वो कहीं से वारदात करके आए हैं इसलिए उन्होंने (आरोपियों) उन्हें पीटा.
कानपुर का बताया जा रहा है पीड़ित
जानकारी के मुताबिक पीड़ित माशूक अली उत्तर प्रदेश के कानपुर का रहने वाला है. वीडियो में वह कह रहा है कि वह किसी मजार जियारत करने के लिए अजमेर आता रहता है. इस वीडियो में उसके साथ एक लड़का और एक युवती भी है.
पहले भी हुआ है ऐसा
सोशल मीडिया पर गलत करतूतों की वजह से छा जाने वालों की तादाद में लगातार इजाफा हो रहा है. अजमेर में ही मारपीट कर उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पहले भी रामगंज क्षेत्र में एक युवक को पकड़ कर चोरी के शक में उसके बाल काट दिए गए थे. उस मामले में भी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.
पढ़ें- इंदौर में चूड़ी बेचने वाले पर गंभीर धाराओं में केस, ओवैसी भड़के
दूसरी घटना क्लॉक टावर क्षेत्र में हुई थी. तब एक किशोर के साथ मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था. तब भी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था.