जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पदभार ग्रहण करने के बाद उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भी अपना पदभार संभाला. पदभार ग्रहण करने के साथ ही दीया कुमारी ने कहा कि प्रदेश हित में फैसले लिए जाएंगे, केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर प्रदेश की विकास को गति देगी. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो सबका साथ और सबके विकास की बात कही है, उस पर अब अमल किया जाएगा.
पूर्व डिप्टी सीएम का मिला कमरा : डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने शासन सचिवालय की मेन बिल्डिंग में कमरा नंबर 3104 में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पदभार ग्रहण गया. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा मौजूद रहे. वहीं, सभी ने दीया कुमारी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारी की शुभकामनाएं दी.
इसे भी पढ़ें - शपथ लेने के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने संभाला पदभार, ये नेता रहे मौजूद
बता दें कि दीया कुमारी को वही कमरा अलॉट हुआ है, जिस कमरे में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कुछ समय के लिए डिप्टी सीएम रहे सचिन पायलट को मिला था. पायलट ने इस ऑफिस को अलग से तैयार करवाया था. हालांकि, यह अलग बात है कि ऑफिस जब तक तैयार हुआ उसके कुछ दिनों बाद ही पायलट को उपमुख्यमंत्री पद गंवाना पड़ा था. उसके बाद यह कमरा मंत्री महेंद्र सिंह मालवीय के पास था.
प्रदेश हित मे लिए जाएंगे फैसले : पदभार संभालने के बाद उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि प्रदेश के हित में फैसले लिए जाएंगे. उन्होंन बताया कि जल्द बैठक होगी. उसके बाद जो वादे भाजपा ने आम जनता से किए हैं, उन वादों पर हम काम शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राजस्थान में सरकार बेहतर तरीके से काम करेगी. आम लोगों की जो अपेक्षा है उन पर खरा उतरने के लिए काम किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें - भजनलाल शर्मा ने ली सीएम पद की शपथ, जानिए राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के बारे में बड़ी बातें
पिछले पांच सालों में जिस तरह से कांग्रेस की सरकार ने राजस्थान को पीछे धकेला है, उसे ऊपर लाने का काम किया जाएगा. दीया कुमारी ने कहा कि अब देश में और प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार है, ऐसे में जो केंद्र सरकार की योजनाएं उन्हें आम जनता तक धरातल पर पहुंचने के लिए काम करेंगे.