शिवपुरी अस्पताल में अंधविश्वास! नवजात के इलाज के लिए बुलाई तांत्रिक, हॉस्पिटल में हुआ मंत्रजाप - शिवपुरी जिला अस्पताल
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। शिवपुरी के जिला अस्पताल से अंधविश्वास का मामला सामने आया है. जहां जिला अस्पताल परिसर में एक बुजुर्ग महिला मंत्रजाप और भभूति को अस्पताल में दाएं बाएं फेंकती दिखाई दे रही है. बुजुर्ग महिला के सामने 3 महिलाएं और दाएं बाएं दो पुरुष बैठे हुए हैं. पहले बुजुर्ग महिला भभूति को हाथ में उठाती है और फिर कुछ मंत्र बोलकर एक-एक कर महिलाओं को देती दिखाई दे रही है. बुजुर्ग महिला की भभूति को महिलाएं एक-एक कर अपने सिर से लगाती हैं. बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल में एक महिला को पोहरी से यहां रेफर किया गया था. महिला की डिलीवरी के बाद बच्चा प्रीमैच्योर बेबी होने की वजह से बच्चे को एसएनसीयू में भर्ती कराया है, बच्चे की स्थिति नाजुक बनी हुई है. बच्चे के परिजन ने कहा कि, इसी वजह से अस्पताल परिसर में माता को बुलाना पड़ा ताकि यह पता लगाया जा सके कि बच्चा जिंदा रहेगा या नहीं. इस मामले में अस्पताल प्रशासन मौन है. इस घटना को लेकर जिम्मेदारों का अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है. superstition in shivpuri district hospital, newborn child parents called mata in shivpuri