Sehore Teachers Day: ब्रेल लिपि के बिना 150 बच्चों को पढ़ाते हैं नेत्रहीन शिक्षक, फैला रहे शिक्षा की रोशनी
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर। देशभर में पांच सितंबर को हर साल शिक्षक दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है. सीहोर जिले के एक सरकारी स्कूल में नेत्रहीन शिक्षक बच्चों को शिक्षा की रोशनी दिखा रहे हैं. ग्राम सिंहपुर प्राथमिक शासकीय स्कूल में नेत्रहीन शिक्षक हरिओम जैमनी पिछले 21 सालों से पदस्थ हैं. हरि ओम जैमिनी जन्म से नेत्रहीन हैं, और शिक्षक के रूप में बच्चों को शिक्षा की रोशनी दिखा रहे हैं. बच्चों को बिना ब्रेल लिपि की मदद से सामाजिक विज्ञान, गणित और अंग्रेजी विषय पढ़ाते हैं. हरिओम जैमिनी हर विषय को बहुत आसानी से पढ़ाते हैं. जैमिनी नेत्रहीन होने के बावजूद भी बच्चों को इतनी शिद्दत से पढ़ाते हैं कि, सिंहपुर प्राथमिक शासकीय स्कूल के छात्र हर साल पांचवीं बोर्ड में 80 से 90 फीसद तक अंक लाते हैं. हरि ओम जैमिनी बताते है कि शुरूआत से ही घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. ऐसे में माध्यमिक स्तर तक की पढ़ाई ब्लाइंड स्कूल में की. 12वीं की पढ़ाई एक NGO की मदद से छात्रावास में रहते हुए भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय से पूरा किया. जैमिनी का शुरु से ही शिक्षक बनने का सपना था. राजनीतिक विज्ञान से MA पास करने के बाद विज्ञान के कोटे में शिक्षक भर्ती परीक्षा पास कर नौकरी हासिल की. शिक्षक हरिओम के स्कूल में पहली से आठ वित्त तक करीब डेढ़ सौ से अधिक बच्चे पढ़ते हैं. Sehore Blind Teacher Hariom Jaimani, Sehore Blind Teacher Teach Without Braille script