शिवपुरी में रेत से भरा डंपर पलटा, फंसे घायलों की रहवासियों ने बचाई जान - शिवपुरी में रेत से भरा डंपर पलटा
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। कोलारस थाना क्षेत्र के फोरलेन हाईवे पर स्थित नवीन सब्जी मंडी के पास एक रेत से भरा डंपर पलट गया. डंपर पलटने की वजह डंपर का टायर फटना बताया गया है. हादसे में घायल हुए चालक सहित कंडेक्टर गाड़ी में ही फंस गए थे जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने निकालकर तत्काल कोलारस स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां दोनों का इलाज जारी है. दुर्घटना में घायल हुए डंपर के कंडेक्टर कल्ला गुर्जर ने बताया कि वे और उनका भाई रामस्वरूप गुर्जर डंपर चालक है. दोनों भाई शिवपुरी से गुना की ओर रेत के भरे डंपर को लेकर जा रहे थे. इस दौरान फोरलेन हाईवे पर डंपर का टायर फट गया जिससे डंपर अनबैलेंस हो गया और वह फोरलेन के बीच में बने डिवाइडर को तोड़ता हुआ पलट गया. फिलहाल घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है. (sand filled dumper overturned in Shivpuri) (Shivpuri dumper accident)