Panna Tiger Reserve: 18 दिन बाद भी अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पा रहा नन्हा हाथी खड़ा, इलाज में जुटे चिकित्सक
🎬 Watch Now: Feature Video
पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों के साथ-साथ हाथियों की संख्या में भी वृद्धि दर्ज की जा रही है. केनकली नाम की वयस्क हथिनी ने एक नर बच्चे को कुछ दिनों पहले जन्म दिया था. जिसके बाद पीटीआर में हाथियों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है. केनकली के बच्चे का जन्म हुए 18 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक वो नन्हा हाथी अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पा रहा है. फील्ड डायरेक्टर उत्तम कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार केनकली के बच्चे की देखरेख की जा रही है. इसकी देखरेख पन्ना सहित बाहर से आए चिकित्सकों के द्वारा की जा रही है. उम्मीद है कि हाथी का बच्चा जल्द ही स्वस्थ हो जाएगा और चलने लगेगा. वहीं हाथी के बच्चे का घटता वजन डॉक्टरों को उम्मीद जगा रहा है. (Panna Tiger Reserve 18 days little elephant sick)