महाकाल लोक का लोकार्पण, बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर ने महाकाल की गई स्तुति - बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। मंगलवार को उज्जैन में 351 करोड़ रुपये की लागत से तैयार महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर महाकाल लोक के पहले चरण का उद्घाटन हो गया है. इस दौरान बॉलीवुड सिंगर और पद्मश्री कैलाश खेर ने एक खास गाना 'जय श्री महाकाल' गाया. सुनिए ये महाकाल स्तुति कैलाश खेर की ही आवाज में. (mahakal lok inaugurate pm modi) (kailash kher singing mahakal stuti) (pm modi mahakal corridor project)
Last Updated : Oct 14, 2022, 4:47 PM IST