Guna: मुस्लिम समुदाय की महिला को मंदिर के सामने दफनाने की तैयारी, जानें आगे क्या हुआ...
🎬 Watch Now: Feature Video
गुना। पगारा गांव में मुस्लिम समुदाय की महिला का शव दफनाने को लेकर विवाद हो गया. महिला का शव मंदिर के सामने दफनाने की तैयारी थी. शव को दफनाने के लिए मंदिर के ठीक सामने गड्ढा खोदा गया, लेकिन गांव के ही किसी व्यक्ति द्वारा प्रशासन को इस मामले की सूचना दे दी गई. आनन फानन में प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया. प्रशासनिक अमले और पुलिस ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को समझाते हुए शव को अन्य स्थान पर दफनाने की सलाह दी. दरअसल मंदिर से कुछ ही दूरी पर कब्रिस्तान के लिए जगह आवंटित है. मुस्लिम समुदाय के लोग इसी कब्रिस्तान में शवों को दफनाते हैं. ये चलन काफी समय से चला आ रहा है, लेकिन अचानक से मंदिर के बाहर गड्ढा खोद कर शव को दफन करने की कोशिश की गई. तहसीलदार सिद्धार्थ भूषण शर्मा ने पगारा पहुंचकर दोनों ही पक्षों के बीच रजामंदी कराई, जिसके बाद बुजुर्ग महिला के शव को दूसरे स्थान पर दफनाया गया. तनाव को देखते हुए कैंट थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई.