Good News: यहां दीपखंभ में तैयार हुआ हजारों पक्षियों का रैनबसेरा, प्रचंड गर्मी में दाना-पानी की भी व्यवस्था - हजारों पक्षियों का रैनबसेरा दीपखंभ

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : May 26, 2022, 9:48 PM IST

इंदौर। तेजी से सिमटती हरियाली और बढ़ती आबादी के कारण पक्षियों के नैसर्गिक आश्रय स्थल भी बर्बाद हो रहे हैं, लिहाजा पक्षियों की कई दुर्लभ प्रजातियां अब विलुप्त हो चुकी हैं. इन हालातों के अलावा भीषण गर्मी में जूझते हुए पक्षियों को सुविधाजनक घोंसले और आश्रय मुहैया कराए जा सकें इसलिए इंदौर में मल्टीपरपज पक्षी तीर्थ बनाए जा रहे हैं. सात मंजिला इन टावरनुमा पक्षी तीर्थ की खासियत यह है कि मंदिर के समक्ष इन्हें दीपक लगाने वाले दीपखंभ (lamppost in indore) के अलावा पक्षी निवास के उपयोग में लाया जा सकेगा, जिसमें दाने-पानी की भी व्यवस्था की गई है. आम लोगों के अलावा शहर में पक्षियों को भी रहने को घर मिल सके इस उद्देश्य से इंदौर में पंचकुइया राम मंदिर के महामंडलेश्वर लक्ष्मण दास जी महाराज ने मंदिर के आसपास हजारों की संख्या में कलरव करने वाले पक्षियों के अलावा मंदिर के लिए दीपखंभ निर्माण की पहल की थी, इसके बाद पक्षी तीर्थ एवं पर्यावरण संस्था के सहयोग से शहर में पांच टावरनुमा पक्षी तीर्थ बनाए जा रहे हैं जिनमें पक्षी सामूहिक रूप से रह सकें. इंदौर में सामाजिक संस्था पक्षी तीर्थ एवं पर्यावरण प्रेमी संगठन की पहल पर गुजरात के 12 कारीगर लाल पत्थर से टावर बनाने में जुटे हैं, यह पत्थर राजस्थान से आता है जो गर्मी में भी तुलनात्मक रूप से गर्म नहीं होता. इस टावर की ऊंचाई करीब 52 फीट होगी, जो पक्षियों के लिहाज से सात मंजिला होगा.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.