M-Ration Mitra ऐप हुआ लांच, किया जाएगा BPL परिवार का सत्यापन - BPL Families
🎬 Watch Now: Feature Video
रतलाम। खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मध्यप्रदेश शासन ने एम-राशन मित्र (M-Ration Mitra) ऐप लांच किया है. इस ऐप की मदद से कर्मचारी BPL परिवार हिताग्रियों का सत्यापन करेंगें. शहर में हुए राशन घोटाला मामले में करोड़ों की गड़बड़ी सामने आने के बाद खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत पात्र BPL परिवार के सत्यापन का अभियान शुरू किया गया है. जिसके लिए एम राशन मित्र ऐप को लांच किया गया है.