होशंगाबाद: भारी बारिश के चलते खोले गए तवा डैम के पांच गेट, देखें मनमोहक नजारा - Tawa Dam opened due to heavy rain
🎬 Watch Now: Feature Video
लगातार बारिश के चलते होशंगाबाद संभाग का सबसे बड़ा तवा डैम से आज पानी छोड़ा गया है. डैम में लगातार बढ़ते जलस्तर को लेकर आज सुबह 8 बजे बांध के पांच गेट 5 फीट तक खोले गए हैं. तवा कंट्रोल रूम के मुताबिक सुबह 8 बजे जब डैम का जलस्तर 1160.30 फीट पर था, उस वक्त बांध प्रबंधन ने गेट खोलने का निर्णय लेते हुए पांच गेट खोले दिए. इन 5 गेटों से 40 हजार 415 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है. डैम के गेट खुलने से नर्मदा नदी का वाटर लेबल बढ़ गया है और जिला प्रशासन अलर्ट पर है.