कृष्ण भक्ति में डूबा अंचल, 'दाऊजी मंदिर में साढ़े तीन दिन के मेहमान बनकर आए द्वारकाधीश'
इन दिनों अंचल कृष्ण भक्ति में डूबा हुआ है. क्योंकि भगवान द्वारकाधीश द्वारका से साढ़े 3 दिन के लिए मुरैना के मुरैना गांव आए हुए हैं. यहां भगवान श्रीकृष्ण हर साल साढ़े 3 दिन के लिए दिवाली के ठीक दूसरे दिन आते हैं, और चतुर्थी तक मुरैना गांव स्थित दाऊजी धाम मंदिर में विराजते हैं. साढ़े 3 दिन के लिए मुरैना गांव में भव्य मेले का आयोजन होता था. लेकिन अब की बार कोरोना संक्रमण के चलते मेले का आयोजन नहीं किया गया है, लेकिन भगवान के जन्म के बाद की होने वाली प्रतीकात्मक लीलाएं की जा रही हैं. और केवल श्रद्धालुओं के लिए भगवान दाऊजी महाराज के दर्शन के लिए पट खोले गए हैं.