छतरपुर: ठंडी कोल्ड्रिंक नहीं मिलने पर दबंगों ने ढाबा संचालक को पीटा
🎬 Watch Now: Feature Video
छतरपुर जिले के किशनगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम लहर में एक ढाबा संचालक को ठंडी कोल्ड्रिंक न रखने पर गांव के ही 3 दबंगों ने पीट-पीटकर लहू-लुहान कर दिया. जिसकी पीड़ित ढाबा संचालक ने किशनगढ़ थाने में दर्ज करवाई है. जिसमें फरियादी ने बताया कि गांव का ही एक व्यक्ति दिनेश पाठक उसके ढाबे पर आया और बोला एक पेप्सी दो जिसे लेकर वो चला गया, लेकिन थोड़ी देर बाद वो फिर वापस आया और बोला कि ये कोल्ड्रिंक खराब है, ठंडी नहीं है, इसे वापस करो. फरियादी ने कोल्ड्रिंक वापस नहीं की, बस यही बात गांव के दबंगों को पसंद नहीं आयी और दबंग दिनेश पाठक ने अपने भाई अंकित पाठक और पिता शोभालाल पाठक के साथ मिलकर ढाबा संचालक के ऊपर लाठी-डंडे एवं लोहे की रॉड से हमला कर दिया.