बर्निंग बसः पेट्रोल पंप से थोड़ी दूरी पर धू-धू कर जली दो बसें, बड़ी अनहोनी से पहले आग पर पाया गया काबू. देखें वीडियो - Burning Bus in Shahdol
🎬 Watch Now: Feature Video
शहडोल। यातायात थाने के पास एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई. दरअसल पेट्रोल पंप से महज 100 मीटर की दूरी पर गैराज में खड़ी दो बसों पर अचानक ही आग लग गई. गैराज में खड़ी फिजा ट्रैवल्स की दो बसों में वेल्डिंग का काम चल रहा था, इसी दौरान दोनों बसों में भीषण आग लग गई. आग लगते ही आसपास में भगदड़-सी मच गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर आनन-फानन में वहां पुलिस पहुंची और दमकल के वाहन ने आग पर काबू पाया. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी. (Burning Bus in Shahdol)
Last Updated : Feb 2, 2022, 9:31 PM IST