VIDEO में देखें खजराना गणेश को अर्पित सबसे बड़ी राखी, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है नाम - खजराना गणेश को अर्पित सबसे बड़ी राखी
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर विश्व प्रसिद्ध प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश को पालरेचा परिवार ने राखी अर्पित की. इस बार 40-इंच बाई 40 इंच की सोने चांदी जड़ित राखी भगवान को बांधी गई. ये राखी भगवान श्री कृष्ण की विराट स्वरूप को दर्शाती है. पिछले 18 वर्षों से पालरेचा परिवार बड़ी राखी का निर्माण करते आ रहा है.
Last Updated : Aug 22, 2021, 11:20 AM IST