ठंड की आगोश में डूबी बाबा महाकाल की नगरी, 13.8 डिग्री तक पुहंचा रात का पारा, देखिए ड्रोन की नजर से
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 8, 2024, 2:08 PM IST
उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में नए साल से ही घना कोहरा देखने को मिल रहा है. शनिवार-रविवार की दरमियानी रात सबसे ठंडी रही. शनिवार को हल्की धूप निकली जिससे लोगों को राहत मिली, लेकिन ठंडी हवाओं के कारण लोग गर्म कपड़े पहनने को मजबूर रहे. वहीं रविवार सुबह घना कोहरा देखने को मिला. शहर का अधिकतम तापमान 22.2 रहा तो न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री पहुंच गया है. जीवाजी राव विशाल के मौसम विभाग की मानें तो अभी उज्जैन में 8 से 9 तारीख तक ऐसे ही ठंड का प्रकोप देखने को मिलेगा. क्योंकि उत्तर की ओर से आ रही हवाओं के चलते नमी बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, बर्फीली हवाओं से ठंड का असर तेज हो गया है, जम्मू कश्मीर और लद्दाख की ओर से आ रहे ठंडी हवाओं के कारण ठंड बढ़ रही है, इस कारण बादलों ने डेरा डाल रखा है, उज्जैन जिले में 8 और 9 जनवरी को हल्की बारिश की संभावना है. Ujjain Weather Report