Shivpuri News: किसान के खेत में दिखा मगरमच्छ, वनकर्मी और सर्पमित्र ने रेस्क्यू कर मड़ीखेड़ा डैम में छोड़ा - Forest worker and snake friend rescued crocodile
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिले की करैरा विधानसभा क्षेत्र के नरवर तहसील के मोहनी गांव के खेत में पानी से भरे गड्ढे में मगरमच्छ दिखाई दिया, जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई. किसानों ने तत्काल इसकी सूचना वनकर्मियों सहित सर्प मित्र सलमान पठान को दी. सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे. वनकर्मी नंदन राय और सर्पमित्र सलमान पठान ने देखा कि मगरमच्छ पानी से भरे गड्ढे में पड़ा हुआ है. इसके बाद वनकर्मी और सर्पमित्र ने मगरमच्छ को गड्डे से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू किया. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को रेस्क्यू करके गड्डे से बाहर निकाला और बाद में वनकर्मियों व सर्प मित्र सलमान पठान ने मगरमच्छ को मड़ीखेड़ा डैम में छोड़ दिया. गनीमत यह रही मगरमच्छ ने किसी पर कोई हमला नहीं किया. इस पर सर्प मित्र सलमान पठान ने कहा, ''तीन से चार फीट का मगरमच्छ खेत में बने गड्डे में पड़ा हुआ था. इस पर हमने रेस्क्यू अभियान चलाकर उसे बाहर निकाला और मड़ीखेड़ा डैम में छोड़ दिया."