शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह के घर लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस - सांसद के घर से सोने चांदी के जेवरात चोरी
🎬 Watch Now: Feature Video
अनूपपुर। शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह के घर में लाखों की चोरी हो गई है. एक माह से दिल्ली प्रवास में रह रही सांसद हिमाद्री सिंह के घर में लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात और सोने-चांदी के बर्तन चोरी हो गए हैं. इसकी शिकायत सांसद के पति ने पुष्पराजगढ़ के राजेंद्र ग्राम थाना में दर्ज कराई है(Shahdol mp himadri singh house stolen). थाने में सांसद पति नरेंद्र मरावी के द्वारा दी गई शिकायत में उल्लेख है कि, विगत 1 माह से मैं और मेरी पत्नी सांसद हिमाद्री सिंह, लोकसभा सत्र के कारण दिल्ली प्रवास में थे(jewellery stolen from mp house in Anuppur). उन्होंने ये भी कहा कि, हम जल्दबाजी में अलमारी को खुला छोड़कर चले गए थे. दिल्ली प्रवासी वापस लौटने के बाद अलमारी में गहनों के डब्बे से सोने चांदी के गहने जेवर और सोने चांदी के बर्तन नहीं मिलने पर अज्ञात चोर के पर थाना राजेंद्र ग्राम में मामला दर्ज करवाया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST