लंदन से ओंकारेश्वर दर्शन करने आईं बुजुर्ग NRI महिलाओं ने क्यों कहा-थैंक्स इंडिया पुलिस
🎬 Watch Now: Feature Video
खंडवा। इंडिया की पुलिस बहुत अच्छी है. आप लोगों का बहुत धन्यवाद. यह शब्द लंदन से ओंकारेश्वर दर्शन करने आईं 3 भारतीय मूल की एनआरआई बुजुर्ग महिलाओं ने कही. ये तीनों महिलाएं अहमदाबाद से अपने परिवार के साथ ओंकारेश्वर आई थीं. यहां अपनों से बिछड़ने के बाद वह मांधाता पुलिस थाने पहुंचीं. यहां पुलिस ने तीनों एनआरआई महिलाओं को अपनों से मिलाया. लंदन में निवासी 80 वर्षीय गुलाश बा पत्नी खोदूधर जेठवा, 74 वर्षीय विजया बेन पत्नी लक्ष्मण भाई और 66 वर्षीय भगवती बा पत्नी किरीट सिंह जडेजा तीनों अहमदाबाद की चारभुजा ट्रैवल्स से परिवार और अन्य साथियों के साथ ओंकारेश्वर दर्शन करने करने आए. बुधवार दोपहर में तीनों बुजुर्ग महिलाएं रास्ता भटक गईं. मोबाइल फोन गाड़ी में ही रखे थे. नंबर याद नहीं होने से वे किसी से संपर्क नहीं कर पा रही थीं. तीनों महिलाएं काफी भटकने के बाद मांधाता थाने पहुंचीं. यहां टीआइ बलजीत सिंह बिसेन को अंग्रेजी और टूटी फूटी हिंदी में बताया कि वे अपनों से बिछड़ गई हैं. प्रधान आरक्षक भगवान धनगर ने तीनों महिलाओं से मिली जानकारी के बाद इंटरनेट में चारभुजा ट्रैवल्स को सर्च किया. इसके बाद ट्रैवल्स का कांटेक्ट नंबर पता कर ओंकारेश्वर आई उनकी कंपनी की ट्रैवल्स के बारे में जानकारी ली. इसके बाद उनके द्वारा दिए गए फोन नंबर के आधार पर बुजुर्ग महिलाओं को उनके अपनों से मिला दिया.