Khargone News: जनप्रतिनिधियों की बेरुखी से नाराज ग्रामीण, 'सड़क नहीं तो वोट नहीं' का नारा किया बुलंद
🎬 Watch Now: Feature Video
खरगोन। जिले के भगवानपुरा के गांव नवलपुरा से खारक डैम तक करीब 7 किमी की सड़क निर्माण की मांग को लेकर कई वर्षों से यहां के लोग संघर्ष कर रहे हैं. हर बार चुनावों में आश्वासन भी मिलता है, लेकिन समस्या का हल नहीं होता. ऐसे में अब ग्रामीणों ने विरोध का अनूठा तरीका अपनाया है. नेताओं और अधिकारियों से परेशान होकर दगडखेडी, जुना बिलवा, जुनापानी, मोवाइशा, मोहदड, सिरवेल, चोखन, जुलवानिया वालपानी आदि गांव के रहवासियों ने पानी और कीचड़ से सराबोर सड़क पर रैली निकाली. इसके बाद हर घर के बाहर विधानसभा और लोकसभा चुनाव बहिष्कार के पोस्टर चस्पा कर दिए गए हैं. इन पोस्टरों पर चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि "सावधान! गांववासियों द्वारा जनप्रतिनिधियों से अनुरोध है कि गांव में प्रवेश करने से पहले गांववासियों की मूल समस्याओं का समाधान कर के प्रवेश करें. जनप्रतिनिधियों ने 75 साल से झूठा आश्वासन देकर निराश किया है. आज तक सड़क नहीं बनी. शिक्षा, स्वास्थ्य, पलायन जैसी समस्या का निराकरण कब होगा ? सब गांववासियों का एक ही नारा रोड नहीं तो वोट नहीं."