Jabalpur University में छात्रों के बीच विवाद, एबीवीपी और एनएसयूआई कार्यकर्ता भीड़े, पुलिस ने किया लाठीचार्ज - जबलपुर विवि में छात्रों के बीच विवाद

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Oct 20, 2022, 9:57 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST

जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में गुरुवार को मामूली बात को लेकर 2 छात्र संगठन आपस में भिड़ गए. छात्रों के बीच हुए विवाद ने देखते ही देखते कुछ देर में बड़ा रूप ले लिया और दोनों ही छात्र संगठन एक दूसरे पर लाठी और बेल्ट से हमला करने लगे. इस मामले की सूचना जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को मिली. जिसके बाद तकरीबन आधा दर्जन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे छात्रों को विश्वविद्यालय से बाहर भगाते हुए उन पर लाठीचार्ज कर दिया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सर्वम राठौर ने बताया कि बीकॉम सेकंड ईयर का पेपर खराब होने के कारण कुलपति से मांग की जा रही थी कि पेपर का रिवैल्युएशन करवाया जाए. कुलपति से मिलने के बाद एबीवीपी के छात्र विश्वविद्यालय से बाहर आए, उस दौरान मध्य प्रदेश स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे. मामूली बात को लेकर दोनों ही संगठन आपस में भिड़ गए, जिसके चलते दोनों का विवाद हो गया. (jabalpur university dispute between students) (jabalpur university abvp nsui workers fight) (jabalpur crime news)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.