छींद धाम पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, अनिरुध्राचार्य की राम कथा में हुए शामिल
🎬 Watch Now: Feature Video
रायसेन। जिले के प्रसिद्ध छींद धाम में 100 गांव के राम महायज्ञ और अनिरुध्राचार्य की राम कथा चल रही है. इसमें शामिल होने के लिए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह छींद धाम पहुंचे. यहां दिग्गी राजा ने व्यास पीठ के दर्शन कर आरती में शामिल हुए. बता दें कि कम्प्यूटर बाबा द्वारा कराए जा रहे श्रीराम महायज्ञ में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. 20 मई से शुरू हुए इस आयोजन में प्रदेश के गृह मंत्री सहित कई नेता आ चुके हैं. मंगलवार को दिग्विजय सिंह यहां पहुंचे जिन्होंने मीडिया से बात करते हुए अपने अंदाज में जवाब दिया. दरअसल, दिग्गी राजा से मीडिया ने उज्जैन महाकाल लोक में आंधी से क्षतिग्रस्त हुई शप्त ऋषियों की प्रतिमाओं के बारे में सवाल किया था. दिग्विजय सिंह ने जवाब में सिर्फ इतना कहा कि "मेरे ट्विटर हैंडल पर सब है, आप देख लें." इसके बाद वे चले गए. इस मामले का मतलब ये निकाला जा रहा है कि दिग्गी राजा शायद धार्मिक कार्यक्रम में आए थे इसलिए उज्जैन मामले में कुछ भी बोलने से बचकर निकल गए.