इंदौर में नेमावर रोड स्थित टायर फैक्ट्री में लगी भीषण आग - नेमावर रोड स्थित टायर फैक्ट्री में लगी आग
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। खुडेल थाना क्षेत्र के नेमावर रोड पर मौजूद एक टायर फैक्ट्री में आगजनी की घटना सामने आई है. 8 मील गजानन इंडस्ट्रियल पार्क में टायर फैक्ट्री से अचानक से धुआं निकलते देख ग्रामीणों ने दमकल विभाग को सूचना दी. जब तक दमकल गाड़ी मौके पर पहुंचती तब तक फैक्ट्री पूरी तरीके से आगजनी की चपेट में आ चुकी थी और 2 किलोमीटर दूर से आसानी से फैक्ट्री में लगी आग का धुआं देखा जा सकता था. दमकल की 3-4 गाड़ियों ने 1 से 2 घंटे तक कड़ मशक्कत करके किसी तरह आग पर काबू पाया. आग इतनी भीषण थी कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में भी अफरा-तफरी का माहौल बन गया. गनीमत रही कि इस पूरे घटनाक्रम में किसी तरह की कोई जन हानि नहीं हुई है.