भोपाल के कॉलेज की केमिस्ट्री लैब में लगी भीषण आग, दमकल टीम ने आग पर पाया काबू - fire in chemistry lab of bhopal college
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। राजधानी भोपाल के खजूरी थाना क्षेत्र में बकानिया भौंरी में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च संचालित है. गुरुवार शाम करीब 4 बजे कर्मचारियों ने केमिस्ट्री लैब भवन में धुंआ उठता देखा (fire in chemistry lab of bhopal college). अचानक आग ने विकराल रूप ले लिया. लैब में रखे केमिकल तक आग पहुंच गई. प्रबंधन ने तुरंत ही फायर अमले को सूचना दी. मौके पर पहुंची दमकलों ने आग बुझाना शुरू किया, लेकिन, पानी की बौछार लैब तक नहीं पहुंच पा रही थी. ऐसे में जेसीबी से दीवार तोड़ी गई. लैब में बड़ी मात्रा में केमिकल होने की वजह से आग तेजी से फैली. बता दें भोपाल के अलावा बैरागढ़, गांधीनगर, चिरायु अस्पताल सहित करीब दो दर्जन दमकल की गाड़ियां लगी रही (many fire brigade engaged in extinguishing fire). केमिकल के कारण उठे धुंए से लोगों को सांस लेने में परेशानी भी हुई. जांच में प्रारंभिक तौर पर आग शार्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है. हालांकि जांच के बाद ही आग लगने की वजह स्पष्ट हो सकेगी. खजूरी थाने की थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि आगजनी में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है. फिर भी पूरे मामले में बारीकी से जांच की जा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST