Bhind Fish Hunting बैन के बावजूद चंबल सेंचुरी में मछलियों का शिकार, 1 लाख कीमत की मछलियों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - भिंड लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
भिंड। जिस चम्बल सेंचुरी में जलीय जीवों को संरक्षित किया जाता है, उसी चम्बल नदी में मछुआ तस्कर मछलियों का शिकार कर उन्हें बाजार में बेच रहे हैं. ऐसे ही कुछ तस्कर भिंड में वन विभाग के हत्थे चढ़ गये, जिन्हें मछलियों के साथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, सोमवार को वन विभाग अंबाह के गेम रेंजर मुन्नीलाल भलावी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चंबल नदी से बड़ी मछलियों का शिकार कर एक लोडिंग गाड़ी के जरिए ग्वालियर भेजी जा रही हैं. सूचना पर वन विभाग की टीम ने नाकाबंदी कर नेशनल हाईवे 719 परचेकिंग पॉइंट लगाया. इसी बीच मेहगांव मंडी तिराई के पास एक संदिग्ध लोडिंग गाड़ी आयी तो उसे रोककर चेक किया गया जिसमें आइस बॉक्स और बोरों में चंबल नदी से शिकार कर लाई गई बड़ी मछलियां भारी मात्रा में बरामद की गईं. टीम के मुताबिक इन मछलियों की बाजार कीमत करीब एक लाख रुपये आंकी गई है, इसके बाद टीम ने मछलियों को जप्त कर मुरैना लैब जांच के लिए भेज दिया है. साथ ही मौके पर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिन्हें न्यायालय में पेश करने के लिए वन विभाग की टीम साथ ले गई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST