Leopard Terror In Betul: आमला विकासखंड में तेंदुए की दहशत में ग्रामीण, ग्राम छावल में गाय पर किया हमला - आमला विकासखंड में तेंदुए की दहशत
🎬 Watch Now: Feature Video
आमला। आमला विकासखंड में एक बार फिर तेंदुए की दहशत देखी जा रही है. यहां तेंदुए ने हमला कर एक गाय को घायल कर दिया है. इस हमले के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. जानकारी के मुताबिक विकासखंड के ग्राम छावल में तेंदुए ने हमला कर किसान गुलाबराव देशमुख की गाय को घायल कर दिया है. इसके साथ ही धनराज देशमुख, मनोज देशमुख को तेंदुआ गन्ने के खेत में घूमता हुआ नजर आया, जिसके बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. इसको लेकर ग्राम पंचायत छावल के सरपंच राजू कापसे ने बताया कि घटना की जानकारी वन विभाग को दे दी गई थी, लेकिन अभी तक विभाग से कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है. वहीं, इस मामले में वन परिक्षेत्र अधिकारी रामस्वरूप उइके ने बताया कि "हमें गांव में तेदुंए के हमले की सूचना मिली थी, जिसके बाद कर्मचारियों को भिजवाया है. वन विभाग के कर्मचारी ग्राम में पहुंच रहे हैं."