भाई दूज का दूसरा नाम यम द्वितीया, जानें क्यों मनाया जाता है ये त्योहार - bhaiduj celebration
🎬 Watch Now: Feature Video
छिंदवाड़ा। भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक भाई दूज का पर्व दिवाली के दूसरे दिन मनाया जाता है. इस त्योहार को यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन यम देवता का पूजन किया जाता है. बहिनें इस दिन व्रत रखती हैं और अपने भाइयों के लंबी उम्र की कामना करती हैं. पौराणिक मान्यता है कि इस दिन मां यमुना ने अपने भाई यमराज की लंबी उम्र के लिए व्रत किया था.