ETV Bharat / state

विदिशा की बेटी की हुई घर वापसी, देखें सिंधिया ने कैसे 'हाथ थामकर' की मदद

author img

By

Published : Mar 3, 2022, 8:58 PM IST

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध की परिस्थितियों को करीब से देखने के बाद विदिशा के गंजबासौदा की बेटी सृष्टि सोनी आखिरकार घर लौट आई है. सृष्टि ने बताया कि, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें मदद का भरोसा दिलाया था. जिसके बाद खुद सिंधिया हाथ थामकर सृष्टि सोनी को उनकी सीट तक ले गए.

vidisha latest news
सिंधिया ने हाथ थामकर की सृष्टि सोनी की मदद

विदिशा। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध की परिस्थितियों को करीब से देखने के बाद विदिशा के गंजबासौदा की बेटी सृष्टि सोनी आखिरकार घर लौट आई है. सृष्टि ने बताया कि, जब बमबारी हो रही थी तब वह तीन बॉर्डर क्रॉस करके कैसे यहां तक पहुंची. सृष्टि बतातीं हैं कि, उन्हें एक रात एयरपोर्ट पर भी गुजारनी पड़ी. इसी दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें मदद का भरोसा दिलाया.

सिंधिया ने हाथ थामकर की सृष्टि सोनी की मदद

लगातार जारी है गोलाबारी
रूस और यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध में से विदिशा के बासोदा की छात्रा सृष्टि सोनी गुरुवार को विदिशा पहुंची. सृष्टि ने बताया कि, जिस जगह पर वह यूक्रेन में रह रही थी, वहां लगातार गोलाबारी हो रही थी, बम फेंके जा रहे थे.

सिंधिया ने 'हाथ थामकर' की मदद
सृष्टि बतातीं हैं कि, मैनें तीन बॉडर क्रॉस करके एयरपोर्ट पहुंची जहां उन्हें एक दिन और रात गुजरनी पड़ी. इसी दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें मदद का भरोसा दिलाया और वापस भारत लाने का वादा किया. जिसके बाद उन्होंने यूक्रेन से मुझे दिल्ली पहुंचाने में पूरी फैसिलिटी उपलब्ध कराई गई. खास बात यह है कि, यूक्रेन से आई सृष्टि को केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद हाथ थामकर सीट तक ले गए.

यूक्रेन संकट : रोमानिया में फंसे भारतीयों से मिले सिंधिया, सुरक्षित वापसी का वादा

सृष्टि की अपील
सृष्टि ने कहा कि, यूक्रेन के हालात बेहद खराब है वहां हजारों की संख्या में लोग फंसे हुए हैं, सभी छात्र अपने देश वापस आने की कोशिश करने लगे हुए है मुझे उम्मीद है जैसे में पहुंच गई बाकी छात्र को भी वापिस बुला लिया जाए.

खरगोन के छात्र की घर वापसी
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे हालातों के बीच प्रदेश के खरगोन के भी एक मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र मनीष कुशवाह का घर वापसी हुई है. युद्ध के दौरान विदेश से सकुशल घर लौटने पर सेंट्रल स्कूल में कार्यरत पिता रामकरण कुशवाह भावुक हो गए. इस मौके पर बहन और मां ने आरती उतारकर मनीष का स्वागत किया.

खरगोन के छात्र की घर वापसी

विदिशा। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध की परिस्थितियों को करीब से देखने के बाद विदिशा के गंजबासौदा की बेटी सृष्टि सोनी आखिरकार घर लौट आई है. सृष्टि ने बताया कि, जब बमबारी हो रही थी तब वह तीन बॉर्डर क्रॉस करके कैसे यहां तक पहुंची. सृष्टि बतातीं हैं कि, उन्हें एक रात एयरपोर्ट पर भी गुजारनी पड़ी. इसी दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें मदद का भरोसा दिलाया.

सिंधिया ने हाथ थामकर की सृष्टि सोनी की मदद

लगातार जारी है गोलाबारी
रूस और यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध में से विदिशा के बासोदा की छात्रा सृष्टि सोनी गुरुवार को विदिशा पहुंची. सृष्टि ने बताया कि, जिस जगह पर वह यूक्रेन में रह रही थी, वहां लगातार गोलाबारी हो रही थी, बम फेंके जा रहे थे.

सिंधिया ने 'हाथ थामकर' की मदद
सृष्टि बतातीं हैं कि, मैनें तीन बॉडर क्रॉस करके एयरपोर्ट पहुंची जहां उन्हें एक दिन और रात गुजरनी पड़ी. इसी दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें मदद का भरोसा दिलाया और वापस भारत लाने का वादा किया. जिसके बाद उन्होंने यूक्रेन से मुझे दिल्ली पहुंचाने में पूरी फैसिलिटी उपलब्ध कराई गई. खास बात यह है कि, यूक्रेन से आई सृष्टि को केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद हाथ थामकर सीट तक ले गए.

यूक्रेन संकट : रोमानिया में फंसे भारतीयों से मिले सिंधिया, सुरक्षित वापसी का वादा

सृष्टि की अपील
सृष्टि ने कहा कि, यूक्रेन के हालात बेहद खराब है वहां हजारों की संख्या में लोग फंसे हुए हैं, सभी छात्र अपने देश वापस आने की कोशिश करने लगे हुए है मुझे उम्मीद है जैसे में पहुंच गई बाकी छात्र को भी वापिस बुला लिया जाए.

खरगोन के छात्र की घर वापसी
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे हालातों के बीच प्रदेश के खरगोन के भी एक मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र मनीष कुशवाह का घर वापसी हुई है. युद्ध के दौरान विदेश से सकुशल घर लौटने पर सेंट्रल स्कूल में कार्यरत पिता रामकरण कुशवाह भावुक हो गए. इस मौके पर बहन और मां ने आरती उतारकर मनीष का स्वागत किया.

खरगोन के छात्र की घर वापसी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.