विदिशा। जिले के कुरवाई में सुप्रीम एजुकेशन सोसायटी के संस्थापक मुमताज अहमद खान ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए सेनिटाइजर मोबाइल वैन शुरू की है. जिससे बाजार में सब्जियां, फल और लोगों की हाथों की शुद्धीकरण के उपयोग में आ रही है, इस अनूठी पहल की सराहना की जा रही है.
कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए पूरी दुनिया तमाम उपाय कर रही है, जिसके चलते कुरवाई के मुख्य बाजार में मुमताज अहमद खान ने अपनी मारुति वैन में सेनिटाइजर और शुद्ध पानी की 2 टंकी रखकर सेनिटाइजर मोबाइल वैन संचालित की है. जो लोगों के हाथ धुलाने और फल सब्जियों की सफाई करने के काम में आ रही है. इसके विधिवत संचालन के लिए प्रशासन ने नगर परिषद के एक कर्मचारी को तैनात किया है. वहीं मुमताज अहमद खान लोगों को सेनिटाइजर का उपयोग करने के लिए प्रेरित कर हाथ धोने को जागरूक कर रहे हैं.
मुमताज अहमद खान ने मारुति वैन में 25-25 लीटर की 2 टंकियां रखी हैं. एक टंकी में सेनिटाइजर बनाने के लिए 25 लीटर पानी में ब्लीचिंग पाउडर, हाइड्रोजन पराक्साइड, डिटॉल और डिटर्जेंट टिकिया मिलाकर सेनिटाइजर तैयार किया है. वहीं दूसरी टंकी में 25 लीटर शुद्ध पानी के लिए फिलिंग पाउडर और हाइड्रोजन पराक्साइड मिलाया है. जिससे लोग अपने हाथों, फलों और सब्जियों को धोकर घर ले जा रहे हैं. नगर परिषद के कर्मचारी लोगों को सब्जी, फल और अन्य सामान खरीदने के पहले हाथों को सेनिटाइज करने की सलाह दें रहा है. नागरिक और प्रशासन इस पहल की सराहना कर रही है.