विदिशा। देशभर में लॉकडाउन जारी है. एक और अभी तक तीसरे चरण का लॉकडाउन खत्म नहीं हुआ है, वहीं चौथे चरण के लॉकडाउन की भी तैयारी हो चुकी है. बीते 50 से ज्यादा दिनों से लगे लॉकडाउन से कई लोग अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं. जिसके चलते लगातार मुंबई, नासिक से लोगों का आवागवन जारी है. इसी कड़ी में मुंबई से उत्तरप्रदेश जा रहे मजदूरों की टैक्सी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें सवार 6 लोगों को गंभीर चोंट आई है.
पलायन कर रहे लोग लगातार हादसों का शिकार हो रहे हैं. बुधवार को सांची रोड पर तेज रफ्तार एक टैक्सी डिवाइडर में जा घुसी. जिसके बाद कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में 2 साल का एक बच्चा भी शामिल है. घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालांत गंभीर होने के चलते विदिशा के जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
बताया जा रहा है यह सभी लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे और मुम्बई में रहते थे. लॉकडाउन लगने के बाद पूरा परिवार टैक्सी के माध्यम से मुंबई से उत्तर प्रदेश जा रहा था. सांची पहुंचने पर टैक्सी अनियंत्रित होकर डिवाइडर में जा घुसी, जिससे कार में सवार सभी लोग बुरी तरह से घायल हो गए.